आंसर शीट के मूल्यांकन में काेताही पर देना होगा फाइन


सिटी रिपोर्टर }सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के संबंध में गाइडलाइन जारी कर दिया गया है। इसके मुताबिक मूल्यांकन में कोताही बरतने वाले शिक्षकों पर इस बार ज्यादा सख्ती रहेगी।

सीबीएसई के 10वीं और 12वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में शिक्षकों ने कोताही की तो उन पर 50,000 रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा। इसी के साथ गंभीर बीमारी वाले शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य में छूट दी जाएगी, लेकिन इसके लिए कुछ जरूरी शर्तों को पूरा करना अनिवार्य होगा। इसके तहत मूल्यांकन कार्य से राहत पाने के लिए शिक्षकाें काे बीमारी और ठोस कारण बताने होंगे। जिससे उन स्टूडेंट्स को फायदा मिलेगा जिन्होंने बिना किसी नकल के अपनी परीक्षा उत्तीर्ण की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2xiObiY
via IFTTT