अप्रैल तक जिनके इंटरव्यू, उन्हें मिलेगी नई तारीख

यूपीएससी जारी करेगा नया इंटरव्यू शेड्यूल

Education

Update

सिटी रिपोर्टर } पूरे देश में कोरोना वायरस के कारण राष्ट्रीय से लेकर राज्य, स्थानीय, कॉलेज और स्कूल स्तर की कई परीक्षाएं स्थगित हो गई हैं। इस बीच यूपीएससी ने अहम फैसला लेते हुए अपनी भर्ती प्रक्रिया का शेड्यूल बदलने का निर्णय किया है। यूपीएससी द्वारा इन दिनों सिविल सेवा परीक्षा 2019 के इंटरव्यू की प्रक्रिया का संचालन किया जा रहा था। ये प्रक्रिया 17 फरवरी 2020 से चल रही थी। निर्धारित शेड्यूल के अनुसार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 के लिए इंटरव्यू का संचालन 3 अप्रैल तक किया जाना था। आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा है कि वर्तमान में नोवेल कोरोना वायरस के हालात देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 के लिए चल रही इंटरव्यू प्रक्रिया को स्थगित किया जा रहा है।

23 मार्च 2020 से लेकर 3 अप्रैल 2020 तक जिन उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना था, उन्हें अब नई तारीख में आना होगा।

हालांकि आयोग ने अभी नई तारीखों की घोषणा नहीं की है। नोटिफिकेशन में अगले आदेश तक यह स्थगित रहेगा। नई तारीखें जल्द ही अभ्यर्थियों को बता दी जाएंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QAIrYu
via IFTTT