
बुधवार से जिले की मंडियों में सरसों की सरकारी खरीद प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। जिले में 50 खरीद केंद्रों में सरसों की खरीद होगी। जिले की मंडियों में प्रतिदिन 100 व ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए खरीद केंद्रों पर 50-50 किसानों की सरसों खरीदी जाएगी। संबंधित एसडीएम प्रतिदिन मंडियों का निरीक्षण कर सरसों की खरीद कार्य का जायजा लेंगे। कोरोना महामारी के चलते मंडियों व खरीद केंद्रों पर साबुन और सैनिटाइजर का विशेष रूप से प्रबंध रहेगा।
जिले की मुख्य मंडियों में 15 अप्रैल से सरसों की खरीद शुरू होगी। पहले दिन प्रत्येक मंडी में 50-50 किसान सरसों की बिक्री के लिए पहुंचे। इसके बाद 16 अप्रैल से 100-100 किसानों की सरसों खरीदी जाएगी। खरीद सुबह व शाम के समय होगी। सुबह 50 किसानों की व शाम को भी 50 किसानों की सरसों खरीदी जाएगी। ताकि गर्मी में किसानों को परेशानी न हो और सोशल डिस्टेंस की पालना सुनिश्चित करवाई जा सके।
मंडियों व ग्रामीण क्षेत्रों में बना गए परचेज सेंटरों पर सुबह व शाम के समय सरसों की खरीद होगी और 25 किसानों की सरसों सुबह व 25 किसानों की सरसों शाम को खरीदी जाएगी। ताकि सरसों की लिफ्टिंग का कार्य भी सुचारू रूप से पूरा हो सके। सोमवार को डीसी अजय कुमार ने सरसों व गेहूं की खरीद को लेकर लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की और खरीद प्रक्रिया की तैयारियों की समीक्षा की। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरसों व गेहूं की खरीद में किसानों के समाने किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर कृषि विभाग भी सतर्क हो गया है। खेतों में फसल कटाई शुरू हो चुकी है। लॉक डाउन की अवधि में सरकार के निर्देशानुसार डीसी अजय कुमार द्वारा खेतों में कंबाइन हार्वेस्टर और ट्रैक्टर माउंट रीपर को छूट प्रदान की गई है।
भिवानी अनाज मंडी में की स्वास्थ्य की जांच
बुधवार से शुरू हो रही सरसों की खरीद के लिए स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया है। विभाग अब सभी आढ़तियों का स्वास्थ्य चेक करेगा। इसके लिए जहां अर्बन में दो टीमें गठित की वहीं अन्य खरीद केंद्रों की जिम्मेदारी संबंधित सीएचसी व पीएचसी को दी है। इसके बाद ये टीम प्रतिदिन स्लम एरिया, झुग्गी-झोपड़ी व अन्य एरिया में जाकर व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच करेंगी। स्वास्थ्य विभाग ने इस कार्य की शुरूआत सोमवार को अनाज मंडी में आढ़तियों के स्वास्थ्य की जांच की। इसके लिए दो टीमों का गठन किया गया। टीम अधिकारी अर्बन नोडल ऑफिसर डॉ. देवेंद्र ने बताया कि सिविल सर्जन के आदेशानुसार टीम द्वारा अनाज मंडी में आढ़ती एवं उनके परिचितों का चेकअप किया गया जिसमें हमने सभी व्यक्तियों के कोरोना लक्ष्ण, बीपी, शुगर, जुकाम-बुखार आदि अन्य बीमारियों के बारे में जांच की गई। टीम द्वारा कुल 154 पुरुष, महिला एवं बच्चों का चेकअप कर दवा भी वितरित की गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2K1Gtwv
via IFTTT