मोबाइल डिस्पेंसरी के रूप में पहुंची रोडवेज की बस

बवानीखेड़ा में कोरोना वायरस को लेकर मोबाइल हेल्थ टीम के साथ हरियाणा रोडवेज की बस को तैनात किया गया। बस में बैठे स्वास्थ्य कर्मचारी बवानीखेड़ा व आसपास के ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच करेगी। बताया जाता है कि हरियाणा में कोरोना संकट के बीच सामान्य मरीजों के लिए 500 मोबाइल डिस्पेंसरियां चलाई जानी हैं। इसके लिए प्रदेशभर में 211 टीमों का गठन कर दिया है। हरियाणा परिवहन की बसों का इसके लिए उपयोग किया जाएगा, क्योंकि वर्तमान में हरियाणा परिवहन की सेवाएं लॉकडाउन के कारण बंद है। इनमें 150 मिनी बसों को भी परिचालन में लाया जाएगा। हर बस में चालक और परिचालक की ड्यूटी लगाई जाएगी। हर गांव का शेड्यूल बनाया जा रहा है। पहले ग्रामीणों को सूचित किया जाएगा कि उनके गांव में मोबाइल डिस्पेंसरी कब पहुंच रही है, ताकि समय के अनुसार ग्रामीण दवाई ले सकें। सप्ताह में एक या दो बार यह मोबाइल डिस्पेंसरी गांव-गांव पहुंचेंगी।

रोज का रिकार्ड होगा मेंटेन

स्क्रिनिंग अधिकारी डाॅ. उमेद भुक्कल ने बताया कि रोगियों की जांच का रोजाना का रिकार्ड मेंटेन किया जाएगा। टीम के सदस्य सभी तरह की सुरक्षा का ध्यान रखे जाएंगे। पहले दिन स्क्रिनिंग में 53 लोगों की जांच की गई। विभाग की ये योजना लोगों के लिए फायदेमंद सिद्ध होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Roadways bus arrived as a mobile dispensary


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39ZOzjW
via IFTTT