पका हुआ भोजन बर्बाद होने की आ रही शिकायतें जरूरतमंदों तक उचित मात्रा में पहुंचाएं सूखा राशन

सीएम ने सोमवार को वीसी के माध्यम से अधिकारियों व सामाजिक संगठनों से बात करते हुए कहा कि जहां तक संभव हो जरूरतमंदों को सूखा राशन दिया जाए। राशन का वितरण भी सही तरह से किया जाए। इसके लिए जिला व ब्लॉक स्तर पर कमेटियां गठित की जाएगी। सीएम ने प्रवासी मजदूरों के लिए भी तीन महीने का सरकारी राशन उपलब्ध करवाने की नई व्यवस्था करने को कहा। डीसी व समाजसेवियों ने सीएम को आश्वासन दिया कि जिले में जरूरतमंदों के लिए भोजन व राशन की काेई कमी नहीं आने दी जाएगी। सीएम कांफ्रेंस के बाद डीसी ने संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

बैठक में सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने डीसी से राशन वितरण करने के लिए क्षेत्र के हिसाब से जिम्मेदारी सौंपने की मांग की ताकि एक स्थान पर एक से अधिक बार राशन वितरित न हो सके। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों व अधिकारियों से कहा कि हर जरूरतमंद तक राशन पहुंचना सुनिश्चित करें। कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने में शासन-प्रशासन के साथ सामाजिक संस्थाएं, एनजीओ व व्यक्ति रूप से लोग काम कर रहे हैं। महामारी के चलती जिन लोगों के काम-धंधे बंद हो गए हैं, ऐसे प्रवासी मजदूर व अन्य जरूरतमंद लोगों के सामने रोजी-रोजी का संकट बना है। ऐसे में आखिरी जरूरतमंद तक भोजन मुहैया करवाना जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि तैयार भोजन के खराब होने की जानकारियां मिल रही है जो कि गलत है। ऐसे में चाहिए कि जहां तक संभव हो सूखा राशन ही वितरित किया जाए।
इस दौरान जनता रसोई के प्रतिनिधि विनोद मिर्ग ने सीएम को बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से भिवानी में जनता रसोई से हर रोज लगभग 18 हजार लोगों को भोजन मुहैया करवाया जा रहा हैं। इसके अलावा लोगों का मास्क भी वितरित किए गए हैं। सीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि संस्थाओं को मास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध करवाएं। डीसी अजय कुमार ने कहा कि प्रशासन सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध करवा रहा है। इस मौके पर नोडल अधिकारी आईएएस रिपु दमन सिंह ढि़ल्लो, सचिन गुप्ता, पारस डालमिया, सुनील गोलपुरिया, रमेश सैनी, अशोक भारद्वाज आदि संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।

क्षेत्र के हिसाब से राशन वितरण की जिम्मेदारी मांगी

डीसी अजय कुमार ने डीआरडीए सभागार में सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए विचार विमर्श किया। संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने कहा कि एक क्षेत्र में एक दिन में एक से अधिक बार वितरित हो जाता है। ऐसे में संस्थाओं को राशन वितरण के लिए क्षेत्र के हिसाब से जिम्मेदारी तय करने की मांग की। इस पर डीसी अजय कुमार ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं के सुझावों पर जल्द ही रूप रेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन और सामाजिक संस्थाएं मिलकर कार्य करेंगी तो सभी जरूरतमंदों तक राशन पहुंचना संभव है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Complaints about cooked food wastage should reach the needy in proper quantity


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3em9aSI
via IFTTT