(जितेंद्र बूरा)कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए अब हर योग्य आदमी अपनी भागीदारी देने में लगा है। सोनीपत के गेटवे इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर जोगेंद्र सिंह ने अपने फाइल किए पेटेंट को डेवल्प करके मात्र 12 हजार रुपए लागत वाला डिसइन्फेक्टेंट टनल तैयार किया है। ऑटोमेटिक मोड पर चलने वाले इस टनल में कोई भी व्यक्ति एक तरफ से घुसेगा और मात्र 30 सेकंड में पूरी तरह सेनेटाइज होकर बाहर निकल जाएगा। सार्वजनिक स्थानों पर ज्यादा से ज्यादा बनाकर इन्हें रखा जाए इसके लिए प्रोफेसर ने अपने पेटेंट को दान कर इसे सार्वजनिक करते हुए पहला मॉडल तैयार किया है। इसे डीसी सोनीपत के सुपुर्द किया जाएगा।
डिसइन्फेक्टेंट टनल को सेनेटाइजेशन टनल भी कहा जा सकता है। इसे बनाने में 15 घंटे का समय लगा है। खास बात यह है कि लॉकडाउन के बीच उन्हें टनल बनाने में सामान मिलने की दिक्कत आई तो एडीसी के ध्यान में मामला लाकर स्पेशल इसके लिए संबंधित दुकान खुलवाई गई। सामान उपलब्ध होने के बाद लगातार काम करते हुए इससे तैयार किया।
दोनों मोड पर चलेगा टनल
टनल प्लास्टिक की पाइपों से तैयार किया है। इसे लॉकल स्तर पर बांस से भी बनाया जा सकेगा। यह सात फीट लंबा, सात फीट ऊंचा और साढ़े पांच फीट चौड़ा है। इसके दोनों तरफ गेट पर सेंसर और स्टार्ट बटन भी लगा है। वैसे तो गेट पर व्यक्ति के घुसते ही सेंसर से ऑटोमेटिक मशीन स्टार्ट हो जाएगी। फिर भी सेंसर काम न करे तो भी बटन दबाकर इसमें अंदर जाया जा सकता है।
अंदर जाते ही प्रेशर के फव्वारों से सोडियम हाईपोक्लोराइड का स्प्रे शुरू हो जाएगा। व्यक्ति को अपनी आंखें बंद कर और सांस को 30 सेकेंड के लिए रोककर इस स्प्रे से सेनेटाइज होना है। स्प्रे ऑटोमेटिक बंद होगा और अगले रास्ते से निकलना है। टनल के साथ एक टंकी में पानी और दवाई का मिश्रण होगा और मोटर इसे पंप करती रहेगी।
सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जा सकते हैं
प्रो. जोगेंद्र सिंह इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेशन में एमटेक हैं। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2019 में उन्होंने डी-डस्टिंग सिस्टम का पेटेंट फाइल किया था। इस पर उनका काम चल रहा है। इसी को डेवल्प करते हुए कोरोना महामारी से लड़ने के लिए डिसइन्फेक्टेंट टनल यानि सेनेटाइजेशन टनल बनाया है। उनकी इच्छा है कि जगह-जगह इस मॉडल से सीखकर इस तरह के टनल तैयार हों और हर सार्वजनिक जगह पर रखें जाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का बचाव किया जा सके।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ccccXQ
via IFTTT