सुबह 11 बजे का वक्त, अनाज मंडी के पास स्थित मार्केट कमेटी के ऑफिस के बाहर लोग सब्जी बेचने की परमिशन चाहते हैं। काेरोना के कारण लगाए गए लॉकडाउन से छिनी रोजी-रोटी से परेशान अंडा व जूस बेचने वाले, ऑटो चलाने वाले और फड़ी लगाने वाले सब्जी बेचना चाहते हैं।
मार्केट कमेटी ने 500 से अधिक ऐसे लोगों को वापस भेज दिया, जो शहर में सब्जियां बेचना चाहते थे। कमेटी ने 700 नए लोगों को पहले ही सब्जियां बेचने की परमिशन दे रखी है। कमेटी के सचिव ओम प्रकाश जागलान ने कहा कि अगर शहर में ज्यादा सब्जी वाले घूमेंगे तो यह भी लॉकडाउन तोड़ने की श्रेणी में आएगा। इसलिए, 700 से ज्यादा लोगों को सब्जियां बेचने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि वैसे भी सब्जियों की डिमांड कम हो गई है।
सब्जी बेचने की परमिशन लेने मार्केट कमेटी ऑफिस पहुंचा
भाटिया कॉलोनी का अशोक भी सब्जी बेचने की परमिशन लेने के लिए मार्केट कमेटी ऑफिस पहुंचा। अशोक ने बताया कि लॉकडाउन लागू होने के दो दिन बाद ही दवा लेने ई-रिक्शा से जा रहा था। पुलिस ने ई-रिक्शा पकड़ ली। चाहता हूं कि सब्जी लगाने की अनुमति ही मिल जाए तो परिवार का गुजारा होगा।
सोशल डिस्टेंसिंग नहीं सब्जी मंडी बंद कराई
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने पर मार्केट कमेटी ने जिमखाना क्लब के सामने सेक्ट-25 में लगने वाली सब्जी मंडी बंद करवा दी। यहां पर आसपास के लोगों की भीड़ लग जाता थी। कमेटी के सचिव ओम प्रकाश ने कहा कि सिर्फ 30 लोगों को ही सब्जी बेचने की परमिशन दी गई है। रविवार से यह मंडी फिर से खुल जाएगी। लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। सिर्फ रेहड़ी वालों को ही सब्जियां मिलेगी।
आढ़ती ने नियम तोड़ने वालों को लौटाया
अनाज मंडी के पास स्थित नई सब्जी मंडी में आढ़ती रविंद्र खतरी सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर गंभीर दिखे। उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग को तोड़ने वालों को सब्जी नहीं दी। बार-बार आवाज लगाते रहे कि जो नियम तोड़ेगा, उसे सब्जियां नहीं मिलेंगी। मार्केट कमेटी के सचिव ने कहा कि गेहूं खरीद के लिए 20 अप्रैल की तारीख तय की गई है। समय पर ही गेहूं की खरीद शुरू होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JWj5QW
via IFTTT