क्लर्क की बेटी अंशु 498 अंक लेकर प्रदेश में तीसरे नंबर पर

एचबीएसई के 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। बोर्ड की ओर से शुक्रवार को देर शाम परिणाम जारी करने से विद्यार्थियों में काफी उत्सुकता देखने को मिली। विद्यार्थी और शिक्षक रात तक मोबाइल-लेपटॉप पर व्यस्त रहे, लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण वेबसाइट नहीं चलने से परेशानी भी हुई।

इस बोर्ड परीक्षा परिणाम में निंदाना निवासी अंशु ने 498 अंक लेकर पूरे हरियाणा में टॉप-3 में जगह बनाई है। हालांकि, रोहतक 58.58 प्रतिशत के साथ पूरे प्रदेश में 21वें स्थान पर रहा। इसमें परीक्षार्थियों 13542 में से 7933 पास हुए तो 4139 फेल हुए। इस परीक्षा में कंपार्टमेंट लेने वाले परीक्षार्थियों की संख्या भी 1470 रही। वर्ष 2019 में 10वीं का रिजल्ट 59.72 प्रतिशत रहा था और जिला प्रदेश में 11वें स्थान पर था। वहीं प्रदेश के टॉप-10 में जिले से 10 विद्यार्थी थे।

नहीं ली कोचिंग,एनसीईआरटी किताबों पर किया फोकस: जींद के शिक्षा कार्यालय में क्लर्क पद पर कार्यरत कृष्ण और हाउसवाइफ मुकेश ने अपनी बेटी अंशु की इस सफलता पर खुशी जताई। अंशु ने बताया कि कभी कोचिंग नहीं ली, बस स्कूल में सुबह-शाम लगने वाली एक्सट्रा क्लास को गंभीरता से लिया और रोज का काम रोज किया। उनका पूरा फोकस एनसीईआरटी किताबों पर ही रहा। उनका लक्ष्य आईएएस अधिकारी बनना है। इसके लिए 11वीं में आर्ट के साथ गणित विषय लेगी। इस मुकाम तक पहुंचाने का श्रेय अंशु ने केसीएम सीनियर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य महेंद्र शर्मा के साथ अन्य शिक्षकों को दिया है।

आज मिलेगा स्कूलों को लिंक: बोर्ड की ओर से टॉपर्स विद्यार्थी व जिलेवार ही परिणाम घोषित किया गया। अब शनिवार को ही बाकी विद्यार्थियों के परिणाम जारी होंगे और निजी-सरकारी स्कूलों को लिंक मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हरियाणा में तीसरे स्थान पर आई अंशु को मिठाई खिलाते केसीएम सीनियर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य महेंद्र शर्मा, पिता कृष्ण नेहरा, मां मुकेश व अन्य।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Oe1hTJ
via IFTTT