विहार काे निकले जैन संत लाॅकडाउन के कारण अंसल स्थानक में नहीं आ पाए

अंसल परिसर में एक एकड़ से ज्यादा जगह में बनी जैन स्थानक। इसका पूरा भवन रसाेई में तब्दील हाे चुका है। दाेपहर 12:45 बजे स्थानक पहुंचे ताे बरामदे में बैठे 5 सेवादार नमकीन चावल की पैकिंग में जुटे थे। इनके पास 2 पुलिस कर्मी भी खड़े थे। भवन परिसर में डीएसपी सतीश वत्स व सिटी थाना इंचार्ज राजबीर सिंह की गाड़ी भी खड़ी थी।
अंदर हाल में गए ताे एक मशीन से राेटियां तैयार हाेकर निकल रही थी। इसे सिर्फ 2 ही आदमी चला रहे थे। पास में बैठे 3 युवक राेटियाें पर घी लग रहे थे। इसी दाैरान पार्षद विजय जैन भी आ गए। उन्हाेंने मशीन की ओर इशारा करते हुए बताया कि इसे आज ही मंगवाया है। साेशल डिस्टेसिंग कायम रखना बहुत जरूरी है, इसलिए करीब 5 लाख रुपए की मशीन ली है। इसे प्रति घंटा 1200 से ज्यादा राेटियां पककर निकलेंगी। राेटियां पकने में लगने वाली भीड़ अब पूरी नहीं लगेगी।


डीएसपी बाेले खाना बांटने से पहले जगह व समय बताएं

डीएसपी सतीश वत्स व सिटी थाना इंचार्ज पहले से ही स्थानक पहुंचे हुए थे। वे भी मशीन के पास आ गए। उन्हाेंने विजय जैन, राजेंद्र जैन व जगदीश जैन समेत पूरी टीम से कहा कि शहर में खाना बांटने के लिए निकलने से पहले हमें जगह व स्थान बता दें। ताकि पुलिस सहयाेग सुनिश्चित हाे सके। उन्हाेंने कहा कि साेशल डिस्टेसिंग किसी भी सूरत में नहीं टूटना चाहिए।

हजाराें लाेगाें ने राेजाना भरपेट खाना खाकर स्थानक निर्माण सार्थक कर दिया
जगदीश जैन व राजेंद्र जैन ने बताया कि इसी साल इस स्थानक का निर्माण पूरा हुआहै। राेजाना इसमें पका भाेजन भरपेट खाकर लाेगाें ने इसका निर्माण सार्थक बना दिया। जैन समाज ताे हमेशा ही जरूरतमंदाें की सेवा में अग्रणी रहा है। लोग मंदिरों में जाे पैसा व खाने का सामान चढ़ाते हैं, उसे भगवान खाने नहीं आते। उसे भी लाेग ही प्रयोग करते हैं। इसी से ताे भगवान खुश होते हैं। इसी से महावीर स्वामी का जियो ओर जीने दो का संदेश सार्थक होगा।

5 हिस्साें में बंटी टाेलियां पका रही थी सब्जी
दाेपहर के 1.25 बजे चुके थे। प्रबंधकों से सब्जी व चावल पकाने की प्रक्रिया के बारे में पूछा ताे पार्षद विजय जैन पीछे वाले लाॅन में ले गए। इसी दाैरान डीएसपी सतीश वत्स व उनकी टीम भी जा चुकी थी। पीछे लाेन में 4 गैस चूल्हों पर सब्जियां व चावल पकाए जा रहे थे। एक चूल्हे पर महिलाएं पूड़ी तल रही थी। जैन ने बताया कि आज छाेटे, आलू मटर, दाल व नमकीन चावल पकाए हैं। साथ ही मीठी बुंदी का प्रसाद भी दे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jain saints left for Vihar, could not enter Ansal Sthan due to lockdown


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cbMh2w
via IFTTT