कई दिन से लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने की खबरों के बीच शुक्रवार को कुछ राहत की खबरें आईं। मंगलवार को भेजे गए 29 में से 28 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इनमें 21 सैंपल जमातियों या उनके संपर्क में आए लोगों के थे। नेपाल के कोरोना पॉजिटिव जमाती का दूसरे सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब जिस एक सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है वो हरजीत सिंह कोहली की पटियाला निवासी समधन का है। हालांकि उनकी डेढ़ वर्षीय पोती का सैंपल निगेटिव है।
बुधवार को भेजे गए 15 सैंपलों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। वीरवार को 21 नए सैंपल भेजे गए हैं। इनमें से 9 टिंबर मार्केट के 3 किलोमीटर एरिया से लिए गए हैं। 4 बराड़ा के जमातियों के संपर्क में आए लोगों के हैं, जबकि 6 कैंट की फ्लू ओपीडी से लिए गए हैं। अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना संक्रमित पंजाब के 22 वर्षीय युवक और नेपाल के जमाती का तीसरा सैंपल भेजा गया है। इनकी रिपोर्ट पर काफी कुछ निर्भर करेगा।
एमएम अस्पताल में भर्ती होंगे कोविड-19 के मरीज
सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि मुलाना के एमएम अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल बनाया गया है। अम्बाला सिविल अस्पताल में भर्ती 3 जमातियों को मुलाना में शिफ्ट कर दिया गया है। इनके अलावा अब कैंट सिविल, सिटी सिविल और पीजीआई में अम्बाला के एक-एक मरीज भर्ती हैं। नेपाली जमाती के तीसरे सैंपल की रिपोर्ट यदि निगेटिव रहती है तो अस्पताल से छुट्टी कर दी जाएगी।
कोहली के संपर्क में आए 2 डॉक्टरों की रिपोर्ट ठीक
हरजीत कोहली के संपर्क में आए कैंट सिविल अस्पताल के दोनों डॉक्टरों की सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई है। 67 वर्षीय कोहली की 1 अप्रैल को पीजीआई चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी। कोहली की डेढ़ वर्षीय पोती और उनके घर जाकर ट्रीटमेंट देने वाले सिटी के कपूर अस्पताल के ओटीए व उसकी पत्नी की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। अभी तक कोहली से सीधे संपर्क में आए परिजनों, किरायेदारों या अन्य लोगों की रिपोर्ट निगेटिव रही है। उनकी समधन की रिपोर्ट आना बाकी है। वह पटियाला की हैं और कुछ दिनों से बेटी के घर आईं हुई थी।
36 टीमों ने 2893 घरों से 12,643 की स्क्रीनिंग की
स्वास्थ्य विभाग की 36 टीमों ने 2,843 घरों में जाकर सर्वे किया। 12,643 की स्क्रीनिंग की गई। 21 लोगों में फ्लू जैसे लक्षण मिले। 18 के सैंपल लिए गए हैं। जिले में अब 621 लोग होम क्वारेंटाइन हैं। 90 जमातियों व उनके संपर्क में आए 25 लोगों के सैंपल लिए गए। जिनमें से 110 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
प्राइवेट अस्पतालों पर 10 से 2 ओपीडी खोलना जरूरी
डीसी ने बुधवार को सभी प्राइवेट अस्पतालों में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक ओपीडी खुली रखने के निर्देश दिए थे। सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि शुक्रवार से प्राइवेट अस्पतालों की रैंडमली जांच होगी कि ओपीडी खुली है या नहीं। जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने की स्थिति में प्राइवेट अस्पताल हीलिंग टच को रिजर्व के तौर पर रखा गया है। साथ ही साथ मिशन अस्पताल व रोटरी अस्पताल ने भी आपात स्थिति पैदा होने पर पूरी सेवाएं देने की बात कही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JQ1FFQ
via IFTTT