
कोरोना संदिग्ध मरीज ने सोमवार को कल्पना चावला राजकीय मेडिकल काॅलेज के आइसोलेट वार्ड से कूदने की धमकी दी। मरीज परेशान था कि उसकी रिपोर्ट नहीं आ रही है और उसको किसी से मिलने जुलने नहीं दिया जा रहा है। मरीज ने छठीं मंजिल के रूम की अंदर से कुंडी लगाकर खिड़की पर आ चढ़ा। इससे मेडिकल काॅलेज प्रबंधन में हड़कंप मच गया।
सिविल लाइन थाना प्रभारी संजीव कुमार और सिक्योरिटी गार्ड ने अंदर से जाकर मरीज को समझाया और कुंडी खुलवाई। तब जाकर मरीज को पकड़ा गया। शाम को इसकी रिपोर्ट निगेटिव आई तो उसको छुट्टी दे दी है। स्टाफ के मुताबिक सोमवार सुबह युवक ने रूम की कुंडी लगाकर खिड़की से कूदने की धमकी दी। बोला मेरे को सुबह नाश्ते में फ्रूटी नहीं दी। दो दिन से कोई भी घर वाला मिलने के लिए नहीं आया। मेरे दोस्त भी मेरे से बात नहीं कर रहे हैं। एक दोस्त को फोन मिलाकर उसने खूब गालियां भी सुनाई। मरीज की हरकत देखकर कॉलेज प्रशासन हरकत में आया और तुरंत उसे समझाया। इसके बाद मरीज मान गया और उसे वापस वार्ड में लेकर आए। 10 दिन पहले भी कोरोना संदिग्ध एक व्यक्ति ने अस्पताल की खिड़की से उतरकर फरार होने की कोशिश की थी। रस्सी टूटने से वह गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद मेडिकल काॅलेज की आइसोलेट की खिड़कियों को सील करने की बात कही गई, लेकिन खिड़कियां सील नहीं की गई।
कुरुक्षेत्र में भर्ती तरावड़ी की युवती की आई निगेटिव रिपोर्ट
तरावड़ी की करियाना की दुकान पर जो लड़की काम करती थी उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। महिला कुरुक्षेत्र में दाखिल थी उसकी, जहां उसकी पहले रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसके परिवार के 10 सदस्यों की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। सीएमओ डाॅ. अश्वनी आहुजा ने इसकी पुष्टि की है।
एक लाख 18 हजार का किया सर्वे
ब्लॉक स्तर की टीमों द्वारा कुल 1 लाख 18 हजार 202 घरों का सर्वे किया गया है, जिनमें कुल 5 लाख 86 हजार 80 व्यक्तियों की स्क्रिनिंग की गई , इन सभी को कोरोना वायरस से बचाव बारे जागरूक किया गया।
अब तक 266 की रिपोर्ट निगेटिव, 24 पेंडिंग
डीसी ने बताया कि जिले में कोरोना संदिग्ध कुल 296 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 266 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 24 की रिपोर्ट शेष है। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में अब तक 6 पॉजिटिव केस पाए गए थे, जिनमें से 3 मरीज दूसरे टेस्ट होने पर निगेटिव हो चुके हैं। करनाल में सोमवार सायं तक 2 ही पॉजिटिव केस कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में एडमिट हैं। सिविल सर्जन डाॅ. अश्विनी आहुजा ने कोविड-19 की स्थिति के बारे में विस्तार से बताया कि जिला में अब तक विदेश से आए यात्रियों की संख्या 1012 हो चुकी है, जिनमें से 636 व्यक्ति 28 दिन या इससे अधिक दिनों का सर्विलांस समय पूरा कर चुके हंै, 376 व्यक्ति अभी सर्विलांस पर हैं।
अंदर से कुंडी हटा दी, ग्रिल के लिए भेजा है प्रपोजल
सुरक्षा की दृष्टि से वार्डों में सभी कमरों की अंदर से कुंडी को हटा दिया है। खिड़कियों में ग्रिल लगाने का प्रपोजल भेज दिया है। इसके अलावा और भी सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे। -डाॅ. जगदीश चंद्र दुरैजा, डायरेक्टर, कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज, करनाल।
मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग में कई तकनीकी खामियां
कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग में कई तकनीकी खामियां हैं। इन्हें दूर नहीं किया जा रहा है। खिड़कियों पर ग्रिल होनी चाहिए, लेकिन किसी भी खिड़की पर ग्रिल नहीं है। पौडिय़ों में भी छोटी ग्रिल लगी हैं। कोई भी बच्चा या मरीज गिर सकता है। इसी तरह रैंप भी सही नहीं बनाए गए हैं। सपोट के लिए छोटी दीवार बनाई गई है। जबकि यह बड़ी होनी चाहिए। जिस कंपनी ने मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग को बनाया था उस कंपनी से ये खामियां दूर करवानी चाहिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3b5cmAc
via IFTTT