
कई करियाना दुकानदार और फल-सब्जी विक्रेता प्रशासन की हिदायतों को दरकिनार कर रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की अवहेलना करने पर चार चमन क्षेत्र में प्रशासन की चेकिंग टीम ने करियाना शॉप को सील किया। जबकि मॉडल टाउन व सेक्टर-14 में सहकारी चीनी मिल के एमडी प्रद्युमन सिंह ने शहर में सब्जी विक्रेताओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान माॅडल टाउन में सब्जी बेचने वाले समीर व सेक्टर-14 में सब्जी बेचने वाले राजेश कुमार की जांच में नियमों की अवहेलना करने पर लाइसेंस रद्द कर दिया।
इस कार्रवाई से अन्य विक्रेता सतर्क हो गए। कई करियाना दुकानदारों ने लोगों से होम डिलीवरी के लिए ऑर्डर करने की बात कहते हुए वापस कर दिया। प्रशासन की ओर से करियाना दुकानों की चेकिंग के लिए गठित टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट अजमेर सिंह के नेतृत्व में शहर में छापामार अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान चार चमन क्षेत्र में एक करियाना शॉप को सील किया गया, जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना हो रही थी। प्रशासन की ओर से सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक करियाना दुकानें खोलने की छूट दी गई। यह छूट इसलिए दी गई, ताकि वे होम डिलीवरी के लिए ऑर्डर पर राशन सामग्री उनके घरों पर पहुंचा सकें, लेकिन कई दुकानदार दुकान पर ही ग्राहकों की भीड़ जमा कर लेते हैं।
शारीरिक दूरी के नियमों की अनदेखी करने वाले दो दुकानदारों को नपा ने दिया नोटिस
घरौंडा मेंशारीरिक दूरी के नियमों की अवमानना करने वाले दो दुकानदारों को नगर पालिका ने नोटिस जारी किया है। नपा के मुताबिक इन दोनों दुकानों पर शारीरिक दूरी के नियमों की पालना नहीं की जा रही थी। नपा ने दुकानदारों को सख्त हिदायत जारी कर दी है कि यदि दोबारा नियमों की अनदेखी की जाती है तो दुकानदार के खिलाफ केस किया जाएगा। सरकार शारीरिक दूरी के नियमों को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को प्राथमिकता दी गई है।
बुधवार को नगर पालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा के निर्देश पर नपा टीम ने शहर की दुकानों का जायजा लिया और नियमों की अनदेखी करने पर मंडी मनीराम स्थित अमन ट्रेडिंग कंपनी व रेलवे रोड स्थित जिंदल करियाना स्टोर के दुकानदारों को नोटिस दिया। नपा सचिव रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि यदि किसी भी दुकानदार ने शारीरिक दूरी के नियमों को तोड़ा तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। दुकानदार के खिलाफ केस भी किया जा सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34XF57J
via IFTTT