3 गलियों में 3 गार्ड, 3 सायरन, 6 पॉइंट पर सीसीटीवी लेकिन बदमाश बेखौफ

हाउसिंग बोर्ड कालोनी में बुधवार आधी रात को चोरी के मकसद से आए 2 नकाबपोश युवकों ने पहले एक घर का दरवाजा खोलने की कोशिश की। गश्त कर रहे चौकीदार ने उन्हें देख लिया। इसके बाद चोर भागने के बजाय आराम से चहल कदमी करते हुए तलवार लेकर चौकीदार की तरफ बढ़े। चौकीदार ने सायरन का बटन दिया तो बदमाश जाते-जाते दूसरी गली में खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार के शीशे तोड़ गए। राम मंदिर के पीछे वाली जिस गली में यह घटना हुई वो डेहा कॉलोनी से सटी है। कार मालिक सुगंध कुमार व गली के लोगों ने हाउसिंग बोर्ड पुलिस चौकी को शिकायत दी। इसी इलाके में पहले 10 और 15 जनवरी को भी ऐसी ही वारदात हुई थी। तब भी बदमाशों ने चौकीदारों पर हमले किए थे। तब सीसीटीवी के जरिये 3 बदमाशों के पहचान कर गिरफ्तार किया था।
सीसीटीवी कैमरे में कैद घटना के मुताबिक बुधवार रात 1:11 मिनट पर दो युवक हाउसिंग बोर्ड में डेहा कालोनी के साथ लगती गली में दाखिल हुए। एक ने लाल रंग का लोअर व काले रंग की टी-शर्ट पहनी थी। दूसरे चोर ने भूरे रंग का लोअर व नीले रंग की टी-शर्ट पहनी थी। दोनों ने अपने चेहरे नकाब से ढके हुए थे। एक चोर के हाथ में बैग व तलवार थी जबकि दूसरा खाली हाथ था। कॉलोनी में दाखिल होकर पहले दोनों बदमाशों ने एक घर का दरवाजा खोलने की कोशिश की, मगर इसी बीच इलाके में गश्त कर रहे चौकीदार ने दोनों को देख लिया। चौकीदार को देखते ही चोर गली में चहल कदमी करते हुए जाने लगे, मगर इसी बीच नीली टी-शर्ट पहने चोर ने चौकीदार को तलवार दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी दी।


अनसेफ हो रही हाउसिंग बोर्ड कालोनी

हाउसिंग बोर्ड कालोनी में वारदातें बढ़ रही है जिस कारण यह कॉलोनी अनसेफ होती जा रही है। 10 जनवरी को रात्रि चौकीदार अपनी पोस्ट में बैठा था जब 3 बदमाशों ने उससे लूटपाट की थी। इस घटना को 5 दिन ही बीते थे कि 15 जनवरी की रात्रि फिर चोरों ने यहां दस्तक दी और संतरी पोस्ट गिरा दी थी जिस कारण एक आई-20 कार का शीशा टूट गया था। जाते हुए चोरों ने यहीं के निवासी चमन लाल के निवास पर पथराव तक किया था। डेहा कॉलोनी के ठीक साथ 3 गलियां लगती हैं, जिनमें करीब 45 घर हैं। इनमें 2 गली राम दरबार गली व एक ग्वाल मंडी गली के नाम से जानी जाती है।

गृह मंत्री ने दीवार बनाने को कहा था लेकिन नहीं बनी
क्षेत्रवासियों ने बताया कि डेहा कालोनी की ओर से शरारती तत्व उनकी कॉलोनी में आते हैं। जनवरी माह में वारदात हुई थी तो गृहमंत्री अनिल विज ने नगर परिषद को डेहा कालोनी के साथ दीवार बनाने के निर्देश दिए थे, मगर अब तक यह दीवार नहीं बनी है। इसके अलावा डेहा कॉलोनी की ओर से कई रास्ते बने हैं जोकि कॉलोनी में आते हैं। यह रास्ते भी बंद करने की जरुरत है।

जानिए, खौफ में रह रहे 45 घरों ने सुरक्षा के लिए क्या किया

  • 10 जनवरी को रात को हुई वारदात के बाद कॉलोनीवासियों ने सिक्योरिटी गार्ड की संख्या 1 से बढ़ाकर 2 कर दी।
  • 15 जनवरी को फिर वारदात हुई। उसके कुछ समय बाद सिक्योरिटी गार्ड बढ़ाकर 3 कर दिए।
  • तीनों गलियों में 3 सिक्योरिटी गार्ड पोस्ट बनाई गई हैं। तीनों पोस्ट के साथ सायरन के बटन लगाए गए हैं। 3 सायरन अलग-अलग गलियों में घरों की छत पर लगे हैं। आपात स्थिति में चौकीदार सायरन का बटन दबाकर कालोनीवासियों को अलर्ट कर सकते हैं।
  • कॉलोनी के 6 पॉइंट पर अलग-अलग घरों के सामने सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।
  • सिक्योरिटी गार्ड के लिए हर घर 400 रुपए प्रति माह देता है, यदि किराएदार घर में है तो 300 रुपए किराएदार देता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
3 guards in 3 lanes, 3 sirens, CCTV at 6 points but the scoundrel unscathed
3 guards in 3 lanes, 3 sirens, CCTV at 6 points but the scoundrel unscathed


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eNZ5yr
via IFTTT