शुक्र करें, अम्बाला में अब कोरोना पॉजिटिव केस नहीं

26 मार्च को अम्बाला में पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद अब 28 दिन बाद जिले में कोई कोरोना पॉजिटिव केस नहीं बचा है। ये राहत की बात है लेकिन सजग रहने की जरूरत है। क्योंकि पानीपत, राजस्थान का भीलवाड़ा समेत कई शहर ऐसे हैं जहां 15 दिन सब ठीक रहने के बाद भी केस आए थे। स्वास्थ्य विभाग ने भी वीरवार से सघन जांच अभियान चलाया।
कुल 91 सैंपल लिए। 29 सैंपल शहजादपुर, 29 अम्बाला सिटी, 20 अम्बाला कैंट, 7 मुलाना, 3 कैंट मिलिट्री अस्पताल और 2 सैंपल नारायणगढ़ से लिए गए। वीरवार तक जिले में 1,077 सैंपल लिए गए। बुधवार तक लिए 975 की रिपोर्ट आ चुकी है। अभी तक 3 जमातियों समेत 12 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। हालांकि कैंट की एएनएम और शहजादपुर के एक परिवार के 3 सदस्यों की यह पॉजिटिव रिपोर्ट बाद में सरकारी लैब से निगेटिव मिली थी। बाकी बचे 8 केस में से टिंबर मार्केट के हरजीत कोहली की मौत हुई है। उनकी समधन, पंजाब का 22 वर्षीय युवक व 4 जमाती अस्पताल से लौट चुके हैं। सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह का कहना है कि पांचवें जमाती की भी पीजीआई के कोरोना वार्ड से छुट्टी हो चुकी है। अब किसी और बीमारी का इलाज करवा रहा है।
सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने वीरवार को कई जगह दौरा कर सघन स्क्रीनिंग के लिए निर्देश दिए। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. बलविंद्र कौर, डाॅ. विशाल गुप्ता, डाॅ.विपिन भंडारी व डॉ. सुनिधि की टीम ने गैर सरकारी अस्पतालों का दौरा किया। डीएचओ डॉ. संजीव कुमार सिंगला, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. राजेन्द्र राय ने पीएचसी धनाना, नारायणगढ़ व शहजादपुर का दौरा किया। 2 सैंपल भी लिए गए। एपेडेमियोलॉजिस्ट डॉ.सुनील हरि, डॉ.कौशल के साथ पीएचसी धनाना में सैंपल की शुरुआत की गई। शहजादपुर में कुल 29 सैंपल लिए गए। सिटी पंचायत भवन में डॉ.नीनू गांधी व डॉ. कुलविंदर कौर की टीम ने राशन वितरकों के सैंपल लिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Thankfully, there is no corona positive case in Ambala anymore


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VvRCMO
via IFTTT