गांव राैलाें में गुरमेज का मर्डर प्लानिंग के साथ किया गया। परिजनों की मानें तो वारदात से आधे घंटे पहले आरोपी महिला गुरमेश कौर अपने देवर गुरमेज के घर से उठ कर गई थी। इतना ही नहीं गुरमेज अपने भाई की मौत के बाद भी अपनी बड़ी भाभी गुरमेश कौर और उसके बेटे मनजिंद्र उर्फ मन्नी को आर्थिक सहायता देता आ रहा था। परिवार में सबकुछ ठीक चलता आ रहा था और 20 मार्च को अचानक से गुरमेज को टक्कर मार कर पहले टांगें तोड़ दी गई और फिर हथियारों के साथ वारदात कर दिया।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि जब गुरमेज बुरी से घायल हो गया था तो हमलावर मनजिंद्र उर्फ मन्नी ने पुराना बदला चुकता होने की बात कही थी। परिजनों ने बताया कि गुरमेज के पिता बलजीत सिंह के नाम साढ़े 3 एकड़ जमीन थी और चारों भाइयों को जमीन पर उनका हिस्सा दिया जा चुका है। गुरमेज ने जब साल 2015 में अपने भाई रणबीर सिंह की हत्या की तो उसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। गुरमेज ने अपने हिस्से की 1 एकड़ जमीन मनजिंद्र उर्फ मन्नी और गुरमेश कौर के नाम कर दी थी। परिजनों ने आरोपी मन्नी की उस कहानी को झूठा बताया है, जिसमें उसने कहा था कि चाचा अपनी जमीन वापस मांग रहा था और उसमें खड़ी गेहूं काटना चाहता था।
परिजनों ने कहा कि गुरमेज ने अपनी जमीन वापस नहीं मांगी थी। फसल कटाई को लेकर भी कोई बातचीत नहीं हुई थी बल्कि 5 साल पुरानी वारदात का बदला लेना था जो मनजिंद्र उर्फ मन्नी ने अपने परिजनों व साथियों के साथ ले लिया है। मन्नी का दोस्त संदीप उर्फ संजू गवर्नमेंट कॉलेज में पढ़ता था अकसर घर पर आता जाता था। परिजनों का कहना है कि तीसरा आरोपी मन्नी के पास कम आता जाता था।
- आरोपी मनजिंद्र उर्फ मन्नी के साथ-साथ संदीप उर्फ संजू से पूछताछ जारी है, आरोपी संदीप के मन्नी के साथ क्या कोई रिश्तेदारी है, ये दस्तावेज चेक किए जा रहे हैं। रिश्तेदारी की बात जरूर सामने आई है। संदीप, इंस्पेक्टर, सीआईए टू, अम्बाला
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cMW7rR
via IFTTT