हाई सिक्याेरिटी नंबर प्लेट व जरूरी दस्तावेज नहीं हाेने पर किया ‌30500 रुपए का चालान

सोनीपत में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन अब लॉकडाउन पर सख्त रुख अपना रहा है। बिना वजह घूमने वालों पर भारी चालान किया जा रहा है। बेवजह घूमने वाले युवाओं को मुर्गा बनाने के अलावा उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भी भेजा जा रहा है। गुरुवार काे गीता भवन चाैक पर पुलिस ने दस्तावेज न होने व हाई सिक्याेरिटी नंबर प्लेट न हाेने पर एक गाड़ी का 30500 रुपए का चालान कर दिया। लॉकडाउन लागू होने के बाद बेवजह घूम रहे लोग पकड़े जाने के बाद तरह तरह के बहाने बना रहे हैं। अब पुलिस अधिकारियों ने साफ कहा कि यदि जरूरी कागज नहीं मिलेंगे तो चालान किया जाएगा।
गीता चौक पर एक वाहन का पुलिस ने भारी भरकम चाला किया। हालांकि संजय निवासी मयूर विहार का कहना था कि वह अपनी पत्नी साेनिया काे अस्पताल लेकर आया था। पुलिस ने उसे दस्तावेज दिखाने काे कहा, उसने पुलिस काे डाॅक्टर की पर्ची भी दिखाई। परंतु पुलिस ने 30500 का चालान कर दिया।

गीता चौक पर एक वाहन का पुलिस ने भारी भरकम चाला किया। हालांकि संजय निवासी मयूर विहार का कहना था कि वह अपनी पत्नी साेनिया काे अस्पताल लेकर आया था। पुलिस ने उसे दस्तावेज दिखाने काे कहा, उसने पुलिस काे डाॅक्टर की पर्ची भी दिखाई। परंतु पुलिस ने 30500 का चालान कर दिया। सुनीता महिला ने बताया कि वह ओमेक्स से शहर स्थित अस्पताल में बीपी व शुगर की दवा लेने आई थी। बेटा जल्दबाजी में बाइक के कागजात भूल आया था। उसने यह भी कहा कि चालान कर दाे, बाइक काे इम्पाउंड मत कराे। ताकि वह उसे अस्पताल ले जा सके।

7 वाहनों को किया जब्त

स्पेशल चेकिंग अभियान चलाकर शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 116 वाहनों के चालान कर 7 वाहनों को जब्त किया। पुलिस ने बताया कि सरकारी आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। उधर, गैस एजेंसी का कैंटर का गाेहाना राेड बाईपास पर कागज न दिखाने पर चालान कर दिया। एजेंसी संचालक राकेश दहिया का आराेप है कि कागजात सही मिले ताे सीट बेल्ट न लगाने की बात कहकर चालान कर दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Challan of Rs. 30500 for non-receipt of high security number plate and necessary documents


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2S3Xk6f
via IFTTT