नगरपालिका ने कलायत में तीसरी बार करवाया सेनिटाइजर का छिड़काव

नगरपालिका चेयरपर्सन रजनी राणा और वाइस चेयरमैन मीनाक्षी जेष्ठ की अगुवाई में कोरोना वायरस से बचाव के लिए शहर में तीसरी बार सेनिटाइजर का स्प्रे करा रही हैं। नपा कर्मचारी छोटी मशीनों से शहर की सभी गलियों में सेनिटाइजर का स्प्रे कर रहे हैं। नगर पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि सलिंद्र प्रताप राणा, वाइस चेयरपर्सन प्रतिनिधि डाॅ. बैशाखी जेष्ठ, नगर पार्षद रणबीर धानिया, राजीव राजपूत, हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन प्रांतीय कोषाध्यक्ष संजय सिंगला, सतीश धीमान, भारत, मन्नू कपूर, नीरज चौहान, निशु सिंगला, पूजा धीमान, सुमन बंसल, ललित धीमान और दूसरे पार्षदों ने संपूर्ण समूचे नगर को सुरक्षा का कवच पहनाने के लिए कलायत के सभी 13 वार्डों में सेनिटाइजर का छिड़काव करवाने का निर्णय लिया था। नगरपालिका चेयरपर्सन रजनी राणा ने कहा कि सभी नपा सफाई कर्मचारी बड़ी लगन एवं मेहनत से कार्य कर रहे हैं। कोरोना से डरने की आवश्यकता नहीं है। इस बीमारी से हम सबको मिलकर लड़ने की आवश्यकता है। कोरोना हारेगा हर हाल में हारेगा और भारत की जीत होगी। उन्होंने नगरवासियों से अपील की है कि वे अपने घरों में रहें, मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Municipal sprayed sanitizer for the third time in Kalayat


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VTwSNS
via IFTTT