
कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए एक तरफ तो सरकार द्वारा सख्त आदेश दिए गए हैं कि सार्वजनिक स्थानों पर कोई भी निर्माण कार्य नहीं करवाया जाए, वहीं दूसरी तरफ निर्माण एजेंसियों द्वारा थोड़े से मुनाफे के लिए सार्वजनिक तौर पर ब्लाॅक्स लगाने का कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा था। न तो मजदूरों के पास मास्क हैं और न ही कोई अन्य संसाधन। श्री कपिल मुनि रोड पर ब्लाॅक्स लगाने का काम कर रहे मजदूराें की सूचना एसडीएम विवेक चौधरी को दी। शिकायत का पता लगते ही निर्माण कार्य कर रहे मजदूर वहां से निकल लिए। इसके बाद नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर कार्य को रुकवाया गया। करीब एक माह पूर्व लाॅकडाउन के दौरान काम कर रही संबंधित निर्माण एजेंसी को नगरपालिका द्वारा कड़ी हिदायत देते हुए कार्य को रुकवाया गया था। इसके बाद भी निर्माण एजेंसी कोरोना महामारी के बीच फिर से ब्लाॅक्स लगाने का काम शुरू कर दिया।
सार्वजनिक स्थान पर निर्माण कार्य करने के नहीं दिए निर्देश
नगरपालिका सचिव बम्भूल सिंह ने बताया कि लोकडाउन के दौरान किसी भी निर्माण एजेंसी को सार्वजनिक तौर पर निर्माण कार्य नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं। अगर कोई इस दौरान निर्देशों की पालना नहीं करता तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Kwmfv9
via IFTTT