जिला प्रशासन की ओर से समाचार पत्रों के माध्यम से पाठकों तक फेस मास्क पहुंचाने का सिलसिला जारी है, ताकि लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क लगाने की अनिवार्यता का पता लग सके। इसी कड़ी में गुरुवार को इंद्री जनपद में वितरित किए जाने वाले दैनिक समाचार पत्रों में करीब 2700 लिफाफे संलग्न कर पाठकों तक पहुंचाए गए। प्रत्येक लिफाफे में 3 मास्क डाले गए थे। अब तक 28 हजार से अधिक लिफाफे तथा 90 हजार से अधिक मास्क समाचार पत्रों में डलवाकर हॉकरों के माध्यम से पाठकों तक पहुंचाए जा चुके हैं। मास्क प्राप्त होने पर पाठक इस अनूठी पहल को लेकर जिला प्रशासन और उपायुक्त निशांत कुमार यादव की सराहना कर रहे हैं। मास्क से भरे लिफाफे में उपायुक्त की ओर से एक अर्धसरकारी पत्र के माध्यम से नागरिकों से अपील भी की गई है, जिसमें लिखा है कि जानलेवा कोरोना वायरस से बचाव का सबसे आसान व श्रेष्ठ उपाय यह है कि लोग लॉकडाउन के दौरान अपने-अपने घरों में रहें। बहुत ही जरूरी काम हाेने पर घर से बाहर निकलें, लेकिन निकलने से पहले मुंह पर मास्क लगाएं। वायरस से बचाव के लिए रूमाल या अंगोछे से भी मुंह ढका जा सकता है। टीम में एडीसी कार्यालय के राजीव शर्मा व राज कुमार संधू, नगर निगम के लिपिक मोहित कुमार तथा उपायुक्त कार्यालय के कर्मचारी विनय, सुशील, शिव कुमार व रविंद्र शामिल हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yB42tR
via IFTTT