राशन डिपो होल्डर को पीडीएस के तहत आटा, तेल व चीनी वितरित में भीड़ को सोशल डिस्टेंस में खड़े करने के लिए पंचायत ने मोर्चा संभाल लिया है। उन्होंने पंचायत सदस्यों व चौकीदार के माध्यम से बारी-बारी से लोगों को सूचना दी और गांव के एक एक व्यक्ति को राशन की स्लिप देकर डिपो तक भेजा और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करवाते हुए सामग्री का वितरण बेहतर ढंग से करवा दिया। सरपंच राजपाल ने बताया कि गांव में लॉकडाउन की पालना के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए ग्रामीणों को समझाया जा रहा है। गांव में प्रवेश के सभी मार्गों पर नाके लगाए गए हैं। बिना किसी ठोस कारण के घर से बाहर निकलने के लिए लोगों को मना किया जा रहा है।
कुटेल पंचायत ने कोरोना रिलीफ फंड में 31 लाख रुपए का चेक दिया
कोरोना वायरस से लड़ने में जहां एक ओर समाज का सक्षम वर्ग भरपूर सहयोग कर रहा है। वहीं ग्राम पंचायतें भी सहयोग के लिए आगे आ रही हैं। इस कड़ी में घरौंडा खंड की कुटेल की पंचायत ने 31 लाख रुपए का सहयोग हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में किया। इस राशि का चेक सरपंच संदीप कुमार ने कार्यालय पहुंचकर डीसी निशांत कुमार यादव को सौंपा। इस मौके पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजबीर सिंह तथा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी घरौंडा प्रेम सिंह भी उपस्थित रहे।
गांव के सरपंच संदीप कुमार का इस बारे में कहना है कि सरकार हमेशा विकास के लिए ग्राम पंचायतों का सहयोग करती है। ऐसे मौके कम ही आते हैं कि जब पंचायतें सरकार का सहयोग करें। आज हम सबका उत्तरदायित्व है कि कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में हम एकजुट हों और सरकार व प्रशासन का साथ दें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ePqUGn
via IFTTT