कोरोना को हराने के लिए घर जाते हुए भी इमरजेंसी कॉल पर वापस व्यवस्था संभालनी पड़ती है, कई दिन तक बच्चों से नहीं हो पाती बात

कोरोना को हराने के लिए पुलिस घर से दूर है। पुलिस कर्मचारी बच्चों से भी फोन पर बात करते हैं। मकसद है कि पब्लिक को कोरोना से बचाया जा सके। इसलिए पब्लिक को चाहिए कि वह लॉकडाउन का पालन करें। ऐसे हमारे कोरोना योद्धा घरौंडा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार और निसिंग थाना के प्रभारी रामफल हैं, जो अलसुबह सब्जी मंडी से लेकर देर रात तक होने वाली पुलिस पेट्रोलिंग की रुपरेखा पर कार्य करते हैं। शहर में पुलिस नाकों के अलावा क्षेत्र के सभी गांवों में ग्रामीणों की मदद से नाकेबंदी और ठीकरी पहरे भी चल रहे हैं।

बच्चे कहते पापा घर नहीं आते तो फोन पर ही बात कर लीजिए: मनोज कुमार

घरौंडा थाना प्रभारी मनोज कुमार बताते हैं कि लॉकडाउन की पूरी तरह से पालना हो, इसके लिए टीम के साथ लगातार शहरी व ग्रामीणों क्षेत्रों की गश्त करते हैंं। बेवजह घूमने वालोंं पर सख्ती और जरुरतमंद लोगोंं की तुरंत मदद करते हैं। परिवार के साथ करनाल में रहते हैं। तीन वर्षीय बेटा और छह वर्षीय बिटिया है। मनोज बताते हैं कि लॉकडाउन में उनका शेड्यूल बहुत बिजी हो गया है, परिवार और बच्चों के लिए समय नहीं मिलता।

बच्चे शिकायत करते हैं कि पापा फोन पर ही बात कर लिया कीजिए। मनोज ने बताया कि दिनभर इलाके के गांवोंं में जाना होता है। बहुत से लोगोंं के संपर्क में आना मजबूरी है, लेकिन कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बच्चोंं को अपने से दूर रखता हूंं। घर में सोने व तैयार होने के लिए अलग कमरा व बाथरूम है।

प्रशासन का सहयोग करें, ताकि कोरोना हार जाए और हम जीत जाएः रामफल

निसिंग थाना प्रभारी रामफल बताते हैं कि एरिये में लोगों की सुरक्षा करना ही उनका पहला कर्तव्य है। एक सप्ताह में घर जा रहे हैं। घर पर जाते समय कई बार रास्ते में ही कोई इमरजेंसी कॉल आ जाती है। इस कारण तुरंत बीच रास्ते से ही वापस आना पड़ जाता है। बेटी कनाडा से हाल चाल पूछने के लिए वीडियो कॉल कर लेती है। वहीं, कई बार बीच में ही कोई फोन आ जाता है। इससे बेटी की कॉल बीच में ही कट करनी पड़ जाती है।

सुबह 6 बजे उठकर एरिया व नाकों की पूरी डिटेल चेक करता हूं। उसके बाद पूरा दिन एरिया में गश्त के दौरान हूटर व स्पीकर के जरिए लोगों को जागरूक भी किया जाता है। सभी लोग प्रशासन का सहयोग करें, ताकि कोरोना हार जाए और हम जीत जाएं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In order to defeat Corona, even after going home, the emergency call has to be handled back, for many days the children are unable to talk.
In order to defeat Corona, even after going home, the emergency call has to be handled back, for many days the children are unable to talk.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2S0qeEA
via IFTTT