रात को ईंट मारकर गली में खड़ी कार के तोड़े शीशे

अराईपुरा में गली के अंदर खड़ी कार के ईंट मारकर किसी ने शीशे तोड़ दिए। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अराईपुरा निवासी वेदपाल शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि बुधवार की रात उसकी वेगन-आर गाड़ी घर के सामने गली में खड़ी थी। किसी अज्ञात व्यक्ति ने ईंट मारकर कार के आगे व पीछे वाले शीशे तोड़ दिए।

शिकायतकर्ता ने बताया कि देर रात तक उसकी गाड़ी सही खड़ी हुई थी, लेकिन जब वह सुबह उठा तो गली में खड़ी उसकी कार के शीशे टूटे हुए थे। ईंट कार के अंदर मिली। वेदपाल ने बताया कि उसने इस मामले की शिकायत पुलिस को कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Broken glass of car parked in street by hitting brick in the night


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aF3j8k
via IFTTT