शाॅर्ट सर्किट से फैक्टरी में आग, साढ़े 5 घंटे लगे बुझाने में

बरवाला के अलीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार को शॉर्ट सर्किट होने पर फैक्टरी में आग लग गई। आग में मशीनों समेत पॉलीहाउस बनाने का पूरा सामान जल गया। करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

पंचकूला से चार गाड़ियां पहुंची

  • 30 से 45 मिनट के भीतर डेराबस्सी और पंचकूला से चार और गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने का काम युद्धस्तर पर शुरू हुआ।
  • दोपहर बाद 2 बजे के करीब फैक्टरी में आग शुरू हुई। आग की सूचना दमकल केंद्र में दी गई।
  • दमकल विभाग फैक्टरी का सामान तो नहीं बचा पाया, लेकिन आसपास की फैक्टरियों को बचा लिया गया।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Factory fire from short circuit, extinguished 5 and a half hours


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yaUO7q
via IFTTT