गांव लापरा के छह जमातियों पर हुई एफआईआर में हत्या के प्रयास की धारा भी जोड़ दी गई है। एफआईआर में पुलिस ने धारा-188, 269, 270, डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा-51 और एपिडेमिक एक्ट की धारा-तीन में केस दर्ज किया गया था। इन सातों आरोपियों को पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने हरियाणा इंजीनियरिंग कॉलेज में क्वारेंटाइन किया गया है। वहीं उसके कोरोना टेस्ट भी कराए जा रहे हैं।
सामने आया है कि जब ये लोग गुजरात जमात से लौटे तो अगले दिन ही इनकी सूचना सरपंच ने पीएचसी साबापुर और पुलिस थाने में दी थी। पीएचसी साबापुर से स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में आई थी। उनकी हिस्ट्री पूछी गई। वहीं इसके बाद सरपंच की सूचना पर सदर यमुनानगर थाना से भी पुलिस गांव में आई थी। तब पुलिस ने भी उनकी डिटेल खंगाली। इसके बाद गांव में सीआईडी कर्मी भी गए। उन्होंने भी डिटेल खंगाली। केस दर्ज होने से 18 दिन पहले तक इनकी सूचना स्वास्थ्य विभाग से लेकर पुलिस के पास पहुंच गई थी। बावजूद इसके गहनता से जांच नहीं की गई। जब निजामुद्दीन मरकज का मामला देश में उठा और मरकज से जुड़े सैकड़ों की संख्या में लोग कोरोना पॉजिटिव आए तो लापरा के 6 जमातियों की हिस्ट्री खंगाली गई। पुलिस को अब पता चला कि ये लोग निजामुद्दीन मरकज के पास तुर्कमान गेट हज कमेटी में रुके थे। यह बात छिपाने पर ही इन पर हत्या के प्रयास समेत अन्य कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। उनका क्वारेंटाइन टाइम पूरा होने के बाद पुलिस उन्हें कस्टडी में लेगी क्योंकि उन्हें हत्या के प्रयास का आरोपी बनाया गया है। सदर यमुनानगर थाना प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि जमातियों पर हत्या के प्रयास की धारा भी लगाई गई है।
मेरा भाई न तो मरकज में रुका और न ही कोई बात छिपाई
एक आरोपी के भाई ने बताया कि भाई गुजरात मरकज में गया था। वहां से आ गए थे। तभी से घर पर था। उन्हें कोई दिक्कत नहीं आई। वहीं कोई बात छिपाई भी नहीं। जिस जमात में उसका भाई गया था वह निजामुद्दीन मरकज में रुकी ही नहीं। अब पता नहीं उन पर क्यों कार्रवाई की गई है।
जमात लेकर गए व्यक्ति ने किया था खुलासा
अब्दुल कलाम उर्फ अदरीश ने पुलिस को बताया था कि वह अपने अन्य साथियों के साथ तब्लीगी जमात में बडौदरा गुजरात में गया था। उसके साथ अब्दुल कादिर, सुल्तान, करीम खान, मोहम्मद रफीक, अमीर, मुस्तकीम निवासी दयालगढ़, सादीन, आरिफ, शहजाद, नफीस, जीशान, मोहम्मद इंतजार निवासी लापरा आठ फरवरी को हमीदा मरकज से बडौदरा गुजरात गए थे। 17 मार्च को बड़ौदा से दिल्ली के लिए चले। सभी तुर्कमान गेट हज कमेटी दिल्ली में रुके। जो मरकज के पास था। 19 को वह ट्रेन से यमुनानगर आए। रात को यमुनानगर में स्टेशन के पास जुमा मस्जिद में रुके।
20 मार्च को अपने घर चले। जिन्हें चेक किया गया। दयालगढ़ के अब्दुल कादिर, सुल्तान, करीम खान, मोहम्मद रफीक, अमीर, मुस्तकीम हाजिर मिले। इन्होंने मेडिकल भी कराया। अब्दुल कलाम उर्फ अदरीश ने पुलिस को बताया कि लापरा निवासी सादीन, आरिफ, शहजाद, नफीस, जीशान, मोहम्मद इंतजार को अहमद ने चेक किया गया। तो ये अपने घर हाजिर नहीं मिले और न ही सरकार के दिशा निर्देशानुसार मेडिकल कराया। जानबूझकर अपनी मौजूदगी को छिपाया। इस पर ही पुलिस ने केस दर्ज किया है।
12 तब्लीगी जमात के लोगों के सैंपल जांच में निगेटिव मिले, मस्जिद में किया शिफ्ट
खिजराबाद | 10 दिन पूर्व बांबेपुर मस्जिद से पकड़े गए सभी 12 तब्लीगी जमात के लोगों के सैंपल निगेटिव पाए गए हैं। सभी 12 लोगों को फिर से जांच के बाद पिपली माजरा बैतूल उलूम मदरसा में बनी मस्जिद में शिफ्ट किया है। नारायणगढ़ से घर लौटे 14 जमातियों को गांव चूहड़पुर में ही घर पर रखा गया है। अभी तक राधास्वामी सत्संग भवन चूहड़पुर कलां में 34, पिपली माजरा मस्जिद में 12 व राधास्वामी सत्संग भवन छछरौली में 76 लोगों को एहतियात के तौर पर रखा गया है। शेल्टर होम इंचार्ज धर्मपाल ने बताया कि राधास्वामी सत्संग भवन में 34 लोगों को एहतियात के तौर पर रखा गया है। यूपी के गागलहेड़ी निवासी खुशनसीब पुत्र शुक्र दिन का सैंपल भी निगेटिव मिला है। उसे भी सेंटर पर एहतियात के लिए रखा गया है। शेल्टर होम में रखे गए सभी प्रवासी लोगों को भोजन, जरूरत की अन्य वस्तुएं व दवाई दी जा रही हैं। डॉक्टर भी विजिट कर रहे हैं।
अब तक 63 जमातियों की रिपोर्ट निगेटिव आई
सीएमओ डॉक्टर विजय दहिया ने बताया कि यमुनानगर स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 275 सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे हैं। इसमें से 114 की रिपोर्ट आ चुकी है। जोकि निगेटिव है। वहीं 161 की रिपोर्ट आनी बाकी है। जो 114 रिपोर्ट आई है उसमें 63 रिपोर्ट जमातियों की हैं है। सभी की रिपोर्ट निगेटिव है। वहीं जो कुल सैंपल गए हैं, उसमें 207 जमातियों के हैं।
हिमाचल प्रदेश के कोरोना पॉजिटिव जमाती के संपर्क में आए दो लोगों को किया क्वारेंटाइन
बिलासपुर| प्रदेश की सीमा से सटे हिमाचल के सिरमौर जिले में मिले कोरोना पाॅजिटिव जमाती के संपर्क में आए बहादुरपुर गांव के दो लोगों को जगाधरी हरियाणा इंजीनियरिंग काॅलेज में बने क्वारेंटाइन हाउस भेजा गया। बहादुरपुर के इन दो युवकों के निजामुद्दीन जमात से लौटे सिरमौर के माजरा गांव निवासी सादिक से संबंध बताए जा रहे हैं। सादिक लोहगढ़ की मस्जिद में रुका था। उसकी इन दो युवकों से मुलाकात हुई थी। दोनों को देर रात बहादुपुर से जगाधरी लाया गया। यहां उनका चेकअप के बाद क्वारेंटाइन किया गया। स्वास्थ्य विभाग ने लोहगढ़ से लगते गांव भगवानपुर को सील कर दिया गया है। वहां पर लोगों की आवाजाही नहीं होगी। वहीं गांव के सभी 1131 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VhGQsg
via IFTTT