पुलिस ने नाइट की जगह चलाया इवनिंग डोमिनेशन, 921 वाहनों को चेककर 180 के काटे चालान

पुलिस ने नाइट डोमिनेशन की जगह इवनिंग डोमिनेशन चलाया। यानी रातभर सड़कों पर चेकिंग की बजाए शाम के समय चेकिंग की। इस दौरान शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी। सड़क पर चलने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ की गई जिसने भी रूल तोड़ा, उस पर कार्यवाही की गई।
जिला पुलिस ने इवनिंग डोमिनेशन में 921 वाहनों को चेक किया। शाम चार से आठ बजे तक जिला पुलिस ने अपने सभी थानों के क्षेत्र में नाके लगाकर चेकिंग की। पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान जिला पुलिस ने कुल 921 वाहनों को चेक किया जिनमें से 180 वाहनों के चालान किए गए। इनमें से 28 वाहनों को इंपाउंड किया गया। इस दौरान एक मुकदमा सदर यमुनानगर थाने में दर्ज हुआ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए भारत सरकार ने लॉकडाउन किया हुआ है। लोग अपने घरों में रहें। यदि कोई बेवजह बाहर निकलेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत ही जिला पुलिस की ओर से इवनिंग डोमिनेशन चलाया गया। डोमिनेशन के अलावा भी जिला पुलिस अपने-अपने एरिया में लगातार गश्त कर रही है। लोग भी पुलिस का सहयोग करें और लॉकडाउन का पालन करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Police run Evening Domination in place of Knight, check 921 vehicles and challan 180


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3c71rGm
via IFTTT