सब्जी मंडी में शाम को केवल लोकल किसान की सब्जी बिकेगी

सब्जी मंडी में भीड़ कम करने के लिए सुबह के समय बाहरी मंडियों से आई सब्जी के थोक खरीदार बिक्री कर सकेंगे। वहीं शाम के समय केवल लोकल किसान की उपज की बिक्री की जाएगी। इस बारे में मार्केट कमेटी सचिव अफसर सिंह, एसएचओ छोटू राम व आढ़तियों की बैठक में निर्णय लिया गया।
 गौरतलब है कि सब्जी मंडी में बाहरी मंडियों के अलावा स्थानीय किसानों की सब्जी व फल की बिक्री होती है। इन दिनों लोकल सब्जी की उपज बहुतायत में हो रही है। जिसके कारण मंडी में किसानों, खरीददारों, आढ़तियों व मजदूरों की बहुत भीड़ हो जाती है। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन मंडी में भीड़ को रोकना चाहता है। इसलिए यह निर्णय लेना पड़ा। सचिव ने बताया कि रेहड़ी-फड़ी पर सब्जी व फल बेचने वालों के लिए सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक का समय निश्चित किया गया है। एसएचओ छोटू राम ने कहा कि इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर मनजीत सिंह भाटिया, दिलशाद, सुरेश भसीन, जरनैल सैनी व मामचंद भी माैजूद रहे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Only local farmer's vegetables will be sold in the evening in the vegetable market


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XtGAca
via IFTTT