
अम्बाला, चंडीगढ़, पंचकूला, पंजाब अकार हिमाचल के शिमला, साेलन समेत अन्य जिलाें में ज्वैलरी के लिए लाेग सिटी के सराफा बाजार ही पहुंचते हैं। 100 साल से ज्यादा पुरानी मार्केट में लॉकडाउन हाेने से पहली बार बाजार इतने दिनाें तक बंद हुआ है, हालांकि केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज लगाने के विरोध में सराफा एसोसिएशन ने 42 दिन तक लगातार आंदोलन किया था। उस टाइम भी बाजार बंद रहा था। अब लॉकडाउन से बिजनेस ज्यादा प्रभावित हो गया।
सर्राफ की दुकान पर लॉकडाउन से पहले कस्टमर द्वारा शादी-सगाई अकार रिटायरमेंट के लिए दिए ऑर्डर फंसे हुए हैं। इन ऑर्डर काे लॉकडाउन लागू हाेने तक पूरा नहीं जा सकता। अप्रैल में कई शादी-सगाई अकार रिटायरमेंट कार्यक्रम हाेने थे, मगर लॉकडाउन हाेने से कार्यक्रम स्थगित हो गए। कई लाेग ताे अभी भी दुकान मालिकाें काे ज्वैलरी लेने के लिए काॅल करते रहते हैं, क्योंकि कई शादियां सोशल डिस्टेंसिंग में भी हो रही हैं। लाेग पूछते हैं कि उनका ऑर्डर निकल सकता है क्या। लेकिन लॉकडाउन के बाद ही पेडिंग ऑर्डर काे निकाला जाएगा।
30 दिन में 8 हजार रुपए महंगा हुआ साेना
काेराेना ने आम व्यक्ति से लेकर बड़े बिजनेसमैन काे भी इफेक्ट किया है। साेने की बात करें ताे लॉकडाउन से पहले करीब 39 हजार रुपए रेट था, अब गाेल्ड 39 हजार से बढ़कर 47 हजार रुपए तक पहुंच गया है, हालांकि जिन कंज्यूमर ने लॉकडाउन से पहले पुराने ऑर्डर पर गाेल्ड बुक करवाया है, उनके लिए उस रेट में ही दुकानदारों काे ऑर्डर बनाकर देना हाेगा, मगर रेट बढ़ने से सर्राफा दुकानदारों पर काफी असर पड़ेगा। कई बार बुकिंग करवाने के बाद गाेल्ड का रेट कम हाेने पर लाेग ऑर्डर भी कैंसिल करवा देते हैं। अब रेट बढ़ गए हैं ताे दुकानदारों काे पुराने ऑर्डर बुकिंग रेट पर ही निकालने पड़ेंगे।
- जिन दुकानदारों ने अपने बिजनेस के लिए लिमिट दे रखी हैं या काेई ईएमआई भरनी है ताे सरकार काे इनमें राहत देनी चाहिए। राजेश लूथरा, मीडिया कोऑर्डिनेटर, एसोसिएशन
परचेसिंग पावर कम हाेने से आने वाला समय कठिन
सराफा एसोसिएशन के प्रधान नरेश अग्रवाल ने बताया कि काेराेना से व्यापार 6 महीने तक प्रभावित रहेगा, क्योंकि लॉकडाउन हाेने से लाेगाें की परचेसिंग पावर कम हो गई है। गाेल्ड भी महंगा हो गया है। सिटी में करीब 300 सराफ दुकानें हैं। इनसे 5 हजार से ज्यादा कारीगर जुड़े हैं। ज्यादातर कारीगर काेलकाता, असम से आते हैं। 100 साल से ज्यादा पुरानी मार्केट में पहली बार लॉकडाउन जैसी कठिन परिस्थितियों से सामना करना पड़ रहा है। आने वाले समय ज्यादा कठिन हाेगा। काेराेना का बिजनेस पर असर 5 से 6 महीने तक रहेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34WTQYB
via IFTTT