
कोविड-19 संक्रमण के चलते लॉकडाउन घर जाने का इंतजार कर रहे बिहार और झारखंड के मजदूरों को अब लगातार घर भेजा रहा है। मंगलवार को 215 मजदूर उनके राज्य वापस भेजे गए। 6 बसों में मजदूरों को फरीदाबाद और हिसार रेलवे स्टेशन भेजा गया। हिसार से बिहार के कटियार जिला के लिए 150 मजदूर भेजे गए। वहीं 64 मजदूर फरीदाबाद से झारखंड गए। जबकि 300 मजदूर बुधवार को बिहार भेजे जाने प्रस्तावित है। जिला प्रशासन की ओर से तमाम सुविधाओं व सोशल डिस्टेंस अपनाते हुए मजदूरों को बस में बैठाया गया। मजदूरों ने आभार जताते हुए कहा कि इस मुश्किल घड़ी में जिला प्रशासन ने जो हमारा सहयोग किया है और हमें घर जाकर अपनो से मिलने की खुशी दी है उसे हम हमेशा याद रखेंगे।
4 हजार से अधिक मजदूरों को भेजा जा चुका
^डीआरओ जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र सिंह भारद्वाज ने बताया कि डीसी के निर्देशानुसार प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जिला में भिजवाने के कार्य को सफलतापूर्वक किया जा रहा है। लॉकडाउन में फंसे लगभग 4 हजार से अधिक मजदूरों को उनके घर तक भेजा जा चुका है।
बसों को किया गया सेनेटाइज, लंच भी दिया
^डीएसपी राजेश चेची ने बताया कि मजदूरों को उनके गृह जिला के लिए रवाना करने से पहले सभी मजदूरों स्वास्थ्य जांचा। बसों को सेनिटाइज किया और सीटों पर मजदूरों को डिस्टेंसिंग के तहत बैठाया और उन्हें लंच भी पैक भी दिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2X5zgD0
via IFTTT