
लॉकडाउन -4 में जिला प्रशासन की ओर से दी गई बाजार खोलने की छूट के बाद लोग जिस प्रकार से लापरवाही बरतकर बाजारों में भीड़ बढा रहे हैं यह स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। कोरोना को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंस ही अब तक एकमात्र उपाय देखा जा रहा है, फिर भी लोग इसकी धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं। दूसरे दिन मंगलवार को भी प्रमुख बाजारों में जमकर भीड़ रही। हालांकि दूसरे दिन प्रशासन अलर्ट रहा।
सोमवार को जगदेव सिंह चौक के पास लगे जाम वाली जगह का निरीक्षण किया गया। एसडीएम ने वहां से अतिक्रमण हटवाया। सड़क किनारे लगाई गई रेहड़ियां हटवाई। इस प्रकार प्रशासन के अलर्ट होने के चलते शहर में कहीं जाम नहीं लगा।
सोमवार को जगदेव सिंह चौक पर लगा था डेढ़ किमी लंबा जाम
सोमवार को जगदेव सिंह चौक पर लगा था डेढ़ किमी लंबा जाम। 50 हजार की संख्या में वाहनों को कंट्रोल करने के लिए कम से कम 100 पुलिस के जवानों की आवश्यकता पड़ती है। फिलहाल यहां से जवान हटाकर गेहूं सीजन के दौरान मंडियों में लगा रखे थे। अब शहर में ट्रैफिक बढ़ने के साथ ही लगने वाले जाम से निपटने के लिए मंडियों में लगे जवानों को एसपी ने वापस बुला लिया है। ट्रैफिक एसएचओ बहादुर सिंह ने बताया कि करीब 40 जवान बुधवार को मिल जाएंगे।
90 के काटे चालान, दो बाइक इंपाउंड
^ट्रैफिक एसएचओ बहादुर सिंह ने बताया कि अचानक शहर में ट्रैफिक बढ़ गया है। हमारा प्रयास है कि शहर में जाम जैसी स्थिति ना हो। इसके लिए हम बेवजह घूमने वाले बाइकर्स और अन्य वाहन चालकों के चालान कर रहे हैं। मंगलवार को 90 चालान काटे गए है। दो बाइक भी इंपाउंड किए हैं। ट्रैफिक के नियमों को तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। बाजारों में फोर व्हीलर वाहनों की इंट्री रोक दी है।
डीसी ने दिए व्यवस्था सुधारने के आदेश
सोमवार को सभी बाजार खुलने का पहला दिन था। इसलिए बाजारों में भीड़ और ट्रैफिक बढ़ गया था। जगदेव सिंह चौक पर दोपहर 12 बजे डेढ़ किलोमीटर लंबा जाम लग गया था। जाम की सूचना मिलने पर ट्रैफिक पुलिस, सिटी थाना पुलिस ने आकर व्यवस्था संभाली। एक घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुला। शहर में अनकंट्रोल ट्रैफिक ट की सूचना पाकर डीसी आरसी बिढ़ान ने संज्ञान लिया और एसडीएम को दूसरे दिन मौके का मुआयाना करने के आदेश दिए थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yz8sl6
via IFTTT