चौकी, कोर्ट, जेल और फिर जमानत के बाद पहंुचा घर, 5 दिन बाद पता चला नशा तस्कर है कोरोना पॉजिटिव, 111 के लिए सैंपल, अब खंगालेंगे ट्रैवल हिस्ट्री

जिला के गांव बणी में देसी शराब तस्करी के मामले में पुलिस की गिरफ्त में आया व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। पांच दिन पहले पुलिस ने देसी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार करने के बाद एक रात चौकी में रखा और अगले दिन कोरोना टेस्ट करवाकर न्यायालय में पेश किया और जेल भेज दिया। जेल से जमानत मिलने के बाद रिहा भी हो गया और गांव पहुंच गया। पांच दिन बाद रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस चौकी, न्यायालय, जेल सहित उसके संपर्क में आए पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों सहित 111 लोगों के सैंपल लेकर जांच शुरू कर दी है। गांव को कंटेनमेंट जोन और बफर जोन बनाकर सर्वे भी शुरू कर दिया है।

गांव बणी में चाय का ढाबा चलाने वाले करीब 32 वर्षीय व्यक्ति को पुलिस ने पहले 16 मई को 50 बोतल और फिर 20 मई को 20 बोतल देसी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। 20 मई की गिरफ्तारी के दौरान पहली रात उसे करीवाला चौकी में रखा और 21 मई को ऐलनाबाद में कोरोना टेस्ट करवाकर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय से उसे जेल भेजने के आदेश दिए तो 21 मई को ही उसे जिला जेल भेज दिया। एक रात जेल में रहने के बाद अगले दिन यानी 22 मई को उसे जमानत मिल गई और वह रिहा होकर घर चला गया। अब मंगलवार को उसकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आ गई। रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत प्रभाव से कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति और उसके परिवार के सभी सदस्यों को तुरंत प्रभाव से सिरसा सिविल अस्पताल ले आई। उन्हें आइसोलेशन वार्ड में दाखिल करवा दिया गया है।

संपर्क में आने वालों तक पहुंचना बना चुनौती, जेल से ही लिए सैंपल

कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य विभाग ने व्यक्ति के संपर्क में आने वालाें की जांच शुरू कर दी। इसमें चौकी के पुलिस कर्मचारियों, न्यायालय के अधिकारियों और जेल के बैरक में संपर्क में आए कर्मचारियों और जेल अधिकारियों की जांच कर सैंपल लिए गए हैं। केवल जेल से ही 18 पुलिस कर्मचारियों-अधिकारियों और 83 हवालातियों-कैदियों के सैंपल लिए गए हैं। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए कुल 111 सैंपल लिए। पर कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए अन्य लोगों तक पहुंचना चुनौती साबित होगा।

गांव कंटेनमेंट, बफर जोन घोषित, नाकेबंदी के बाद पुलिस तैनात
कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही जिला प्रशासन ने गांव बणी निवासी व्यक्ति के घर के आसपास के एरिया को कंटेनमेंट जाेन घोषित कर दिया। कंटेनमेंट जोन में उसके आसपास के 150 घरों को शामिल किया गया है और 670 लोगों की स्वास्थ्य जांच शुरू कर दी है। इतना ही नहीं इसके बाहर के एरिया को बफर जोन घोषित करते हुए 10 हजार से ज्यादा की आबादी वाले बणी गांव में 1753 घरों में डोर-टू-डोर सर्वे भी शुरू कर दिया है। स्वस्थ्य विभाग की 5 टीमों काे सर्वे पर लगा दिया गया है और पुलिस ने नाकेबंदी कर दी गई है।

पुलिस जांच मेें खुलासा: राजस्थान से अवैध शराब लेकर आता था आरोपी

प पूछताछ के दौरान जब पुलिस ने शराब लेकर आने का सोर्स पूछा तो खुलासा हुआ है कि उक्त व्यक्ति राजस्थान क्षेत्र से अवैध देसी शराब लेकर आता था। हालांकि मुख्य रास्तों पर पुलिस का पहरा है इसलिए चोर रास्तों से ये राजस्थान की सीमा में घुसता और वापस भी आता था। इसलिए ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण भी राजस्थान से ही आया होगा।

16 से 25 मई तक का ये है पूरा घटनाक्रम
ये पूरा घटनाक्रम शुरू हुआ बणी गांव के एक व्यक्ति से जो चाय की दुकान चलाता है। पुलिस ने उसके पास से 16 मई को 50 अवैध शराब की बोतलें पकड़ी। इसके बाद 20 मई को फिर से उसके पास से 20 शराब की बोतलें पकड़ी गई। इनमें घर पर निकाली गई शराब भरी हुई थी। सिरसा के करीवाला गांव की पुलिस उसे करीवाला चौकी ले गई। एक रात उसे करीवाला चौकी में रखा गया। इसके बाद 21 मई को उसे ऐलनाबाद सिविल अस्पताल में ले जाया गया। वहां उसका मेडिकल करवाया गया। मेडिकल के दौरान उसका कोरोना सैंपल भी ले लिया गया। 21 मई को ही आरोपी को ऐलनाबाद कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे सिरसा जेल भेज दिया गया। आरोपी एक दिन जेल में रहा। इसके बाद 22 मई को उसे जमानत मिल गई। वह अपने घर ही रह रहा था कि 25 मई को उसकी कोरोना रिपोर्ट आ गई, जिसमें पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई।

कंट्रोल रूम में इन अधिकारियाें की लगाईं गई है ड्यूटियां
कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव बालासर के वेटरनरी सर्जन डाॅ. बसंत कुमार (86071-19536) व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोजू खेड़ा के प्रिंसिपल सोहन लाल (94163-51244) को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। गांव बणी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नंबर 01698-277717 है। कंट्रोल रुम के सीनियर मेडिकल ऑफिसर रानियां डॉ. नरेश शर्मा (94161-94102)होंगे। डीआईओ एनआईसी कंट्रोल रूम में फोन कॉल प्राप्त करने तथा रिकॉर्ड मेनटेन के लिए चार डाटा इंट्री ऑपरेटर की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करेंगे। गांव बणी में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बीडीपीओ रानियां (94164-90951) को लाइजनिंग / नोडल अधिकारी बनाया गया है।

कोरोना पॉजिटिव मिला है एक, जांच शुरू कर दी है: सिविल सर्जन
पुलिस कस्टडी में आए व्यक्ति की जांच की गई थी। रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है। रिपोर्ट आते ही गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है और व्यक्ति को परिवार सहित सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया है। उसके संपर्क में आए व्यक्तियों के 111 सैंपल अब तक ले लिए गए हैं। डोर-टू-डोर सर्वे भी शुरू कर दिया है।'' डॉ. सुरेंद्र नैन, सिविल सर्जन, सिरसा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Outpost, Court, Jail and then home after bail, 5 days later, drug trafficker found Corona positive, sampled for 111, now to explore travel history


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LXsyZo
via IFTTT