महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज के नोडल अधिकारी एवं आपातकालीन के विभागाध्यक्ष डॉक्टर राजीव चौहान ने बताया कि सोमवार को कोविड-19 हॉस्पिटल के आइसोलेशन विभाग में भाई-बहन सहित नए पॉजीटिव मरीज भर्ती हुए। जिससे पॉजिटिव मरीजों की संख्या 28 हो गई। दो लोगों की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद दड़ाैली वासी युवक को डिस्चार्ज कर दिया जबकि दूसरे निगेटिव महिला को मंगलवार सुबह डिस्चार्जकिया जाएगा।
दड़ाैली निवासी युवक को डिस्चार्ज करने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। नोडल अधिकारी डॉ. राजीव चौहान ने बताया कि मेडिकल के डीएमएस डॉ शमशेर मलिक, संदीप राणा सीएमओ डॉ. राकेश शर्मा, डाॅ. कमल पाल, डाॅ. राकेश वत्स के नेतृत्व में कोविड-19 के चिकित्सक टीम मरीजों के उपचार में लगी हुई है। रविवार को आइसोलेशन में 26 पॉजिटिव मरीजों सहित 28 लोग भर्ती थे। जिनमें से 2 लोगों की निगेटिव रिपोर्ट आ गई। इसके साथ ही 24 पॉजिटिव मरीज रह गए थे, लेकिन सोमवार को उकलाना से भाई-बहन, एक हिसार से, एक फतेहाबाद से नए चार मरीज आ गए।
जिसके साथ ही आइसोलेशन विभाग में 31 लोग भर्ती हो गए। मेडिकल के सीएमओ डॉ. कमल पाल ने बताया कि चार पॉजिटिव मरीजों सहित 21 लोगों के सैंपल भेजे गए हैं। जिनकी रिपोर्ट मंगलवार को आ जाएगी और उन्हें निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद डिस्चार्ज किया जाएगा। अस्पताल की ओपीडी में सोमवार को 26 लोग जांच के लिए आए। जिनमें से 4 पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन में भर्ती किया गया। बाकी 22 लोगों को जांच के बाद क्वारेंटाइन होम भेज दिया गया है। इसके अलावा 60 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3d1V5c5
via IFTTT