नलवा हलका के 11 गांवों की पंचायतों काे हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने एक-एक लाख रुपये की राशि के चेक सौंपे। यह धनराशि प्रदेश सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों को सेनेटाइज करने व स्वच्छता अभियान के लिए प्रदान की गई है। डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने सोमवार को नलवा हलके के गांव बूरे, चारनौंद, चिड़ौद, मंगाली आंकलान, मंगाली झारा, मंगाली मोहब्बत, मंगाली सुरतिया, रावतखेड़ा, गावड़, पनिहार चक व रावलवास खुर्द के सरपंचों को 1-1 लाख रुपये के चेक सौंपते हुए बताया कि पंचायत इस धनराशि का सदुपयोग गांव की स्वच्छता व कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए सेनेटाइज आदि करवाने के लिए करें।
डिप्टी स्पीकर ने सभी सरपंचों से आह्वान किया कि वे ग्रामीणों को इस संबंध में जागरूक करें ताकि गांव में कोरोना का संक्रमण न फैलने पाए। हर व्यक्ति केवल स्वयं के प्रयासों से ही अपना व अपने परिवार का बचाव कर सकता है। गांव-गांव इस बात का प्रचार किया जाए कि बहुत जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकला जाए और बाहर निकलने के दौरान मुंह पर मास्क जरूर लगाएं। हाथों को बार-बार धोएं तथा सामाजिक दूरी बनाकर रखें। इस अवसर पर सरपंच राकेश गांधी, संदीप धायल, सियाराम, गुणपाल, सतपाल सुथार, मधु, गिरवर सिंह, सुरेश कुमार, सुभाष सिंह, सरपंच प्रतिनिधि ईश्वर सिंह के अलावा बलजीत फोगाट व अन्वेष यादव भी मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3d248tP
via IFTTT