मार्केट कमेटी कार्यालय से किसानों के पास गया फोन सरसों मंडी में ले आओ, पूरा दिन तपते रहे धूप में, शाम को लौटना पड़ा बैरंग

किसानों को इन दिनों अपनी फसल मंडियों में बेचने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घंटों मंडी में इंतजार करने के बाद भी किसान की फसल नहीं बिक पा रही है। ताजे मामले में मार्केट कमेटी ने सरसों की खरीद को लेकर शेड्यूल जारी किया था। इस शेड्यूल के अनुसार 4 गांव सरसौद, बालक, श्यामसुख व बिचपड़ी के 179 किसानों को फोन कर सूचना दी गई थी कि वे अपनी सरसों की फसल 26 मई को अनाज मंडी बरवाला में ले आएं।

करीबन सभी किसान मार्केट कमेटी के शेडयूल के तहत मंगलवार सुबह सरसों की फसल लेकर अनाज मंडी पहुंच गए। लेकिन कई किसान सुबह से शाम तक तपती गर्मी में घंटों सरसों खरीद होने की बाट जोहते रहे लेकिन उनकी सरसों नहीं खरीदी गई। बाद में शाम 6 बजे के बाद सभी किसान वापस लौट गए।

वेबसाइट पर ऑप्शन हो गया डीलीट

मामले के संबंध में मार्केट कमेटी चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने बताया कि कई किसानों की सरसों की फसल खरीदी गई है। बाद में ऑनलाइन खरीद के लिए विभाग की वेबसाइट पर गेट पास वगैरह का ऑप्शन आना बंद हो गया। बाद में उच्चाधिकारियों से बात की तो मालूम हुआ कि एक बार सरसों की खरीद रोक दी गई है। चेयरमैन धीरू ने बताया कि उन्होंने सरसों खरीद को लेकर मार्केटिंग बोर्ड पंचकूला के सचिव से भी इस बारे बात की है लेकिन अभी तक खरीद को लेकर उन्होंने भी कोई नए आदेश आने से इनकार कर दिया है। बता दें कि बरवाला अनाज मंडी में अभी तक 45,912 क्विंटल सरसों की खरीद हो चुकी है। यहां कुल 70 हजार क्विंटल सरसों की फसल किसानों ने ऑनलाइन रजिस्टर्ड करवाई थी। क्षेत्र में अभी भी 2 हजार से अधिक किसान ऐसे हैं जिनकी सरसों की खरीद होनी बाकी है।

किसानों ने विधायक व एसडीएम से भी लगाई गुहार

यही नहीं किसानों ने इस बीच विधायक जोगीराम सिहाग, मार्केट कमेटी सचिव व एसडीएम राजेश कुमार तक से सरसों की खरीद किए जाने की गुहार लगाई लेकिन किसानों को सभी जगह निराशा ही हाथ लगी। किसान महावीर, सुरेश, महेंद्र, विरेंद्र, सुमेर, संदीप, धर्मवीर, अजय, धोलू, दीपक, प्रदीप, सूरजभान, राजेश आदि ने बताया कि सोमवार को उनके फोन पर सूचना आई कि वे अपनी सरसों की फसल मंगलवार को लेकर अनाज मंडी बरवाला आ जाएं। वे जैसे तैसे साधनों में सरसों लोड कर मंडी में पहुंच गए। सुबह यहां कई किसानों के गेट पास बन गए व उनकी सरसों खरीद ली गई। इस दौरान मार्केट कमेटी कार्यालय से उन्हें सूचना मिली कि सरकार ने सरसों की खरीद पर एक बार ब्रेक लगा दिया है। ऐसे में अगले आदेशों तक सरसों की खरीद नहीं होगी। सुबह से दिक्कतें झेल रहे किसान मार्केट कमेटी सचिव से मिले लेकिन यहां सचिव ने किसानों को सरसों की खरीद के लिए साफ मना कर दिया। बाद में किसान एकत्रित होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। यहां किसानों की एसडीएम फोन पर बात हुई और आश्वासन मिला कि वे मंडी में जाएं उनकी फसल खरीद ली जाएगी। दोपहर करीबन साढ़े 3 बजे मार्केट कमेटी सचिव राम कुमार लोहान किसानों से कहते रहे कि वे थोड़ा इंतजार करें सरसों खरीद ली जाएगी। लेकिन शाम को उनका भी फसल खरीदे जाने को लेकर ना का ही जवाब मिला। बाद में किसान दुखी मन से सरकार व अधिकारियों को कोसते हुए वापस लौट गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bring the phone from the market committee office to the farmers in the mustard market, the whole day was hot in the sun, had to return in the evening


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2A8ASCY
via IFTTT