ग्रीन वैली वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्वारा की कक्षा नर्सरी से बाहरवीं तक के छात्रों के लिए मदर्स डे पर बेस्ट मॉम एंड मी ऑनलाइन सेल्फी कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 284 छात्रों ने भाग लिया जिन्हें कुल 22 हजार 589 लाइक्स मिले। स्कूल चेयरमैन गौरव भुटानी व प्रिंसिपल सीमा मक्कड़ ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह की क्रियाओं से बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है।
कक्षा नर्सरी से गुलाबजोत सिंह प्रथम, अवनि ने द्वितीय स्थान पाया।
इसी प्रकार कक्षा केजी1 से हार्दिक, नायरा व अरमान सिंह, केजी 2 से गौरांश, माणविक व विवान, कक्षा प्रथम से सहज प्रथम, हिमांशी व यक्ष, कक्षा द्वितीय से समक्ष, अद्वित व नंदनी, कक्षा तीन से अक्षत, समायरा व भव्य, कक्षा चार से मन्नत सरदाना, दिशा व पारस, पांचवी से जिया, वैभव व त्रिवेश, छठी ए से दक्ष, हुनर व लीजा, छठी बी से नेहा, श्रेष्ठ व हरचरण, सातवीं जिया, पीहू व रियान, आठवीं से कृतिका, मोक्ष व मनमीत, नौवीं से जशनप्रीत, मोहित व आर्ची, दसवीं से पलक बंसल, पलक जैन व दिलनूर, ग्यारहवीं से रम्या, डिंकी व स्नेहा तथा बारहवीं से निष्ठा, पुलकित व तरनप्रीत ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Z0h4w9
via IFTTT