रेलवे की बाउंड्री तोड़ने वालों के खिलाफ होंगे नोटिस जारी, निर्माण विभाग ने शुरू किया सर्वे

जाखल रेलवे परिसर की बाउंड्री को तोड़कर रास्ता बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिस को लेकर विभाग ने कमर कस ली है। रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग ने इस मामले में जहां सभी रेलवे परिसर की ओर बने छुटपुट रास्तों को बंद करने की कवायद शुरू कर दी है वहीं ऐसे रास्ते बनाए जाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के लिए सर्वे शुरू कर दिया है। कई लोगों ने रेलवे सीमा के साथ लगती अपनी दुकानों व मकानों के लिए रास्ते बनाए हुए हैं। जहां से वह रेलवे परिसर की और आवागमन करते हैं। लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से यह रास्ते विभाग द्वारा ठीक नहीं पाए जा रहे हैं। रेलवे सुरक्षा बल की ओर से निर्माण विभाग को सख्त हिदायत दी गई है ऐसे सभी रास्तों को बंद किया जाए। रेलवे स्टेशन की ओर केवल मुख्य रास्ते ही बनाए जाएं। इस हिदायत पर कार्रवाई करते हुए निर्माण विभाग ने रेलवे परिसर के साथ लगते सभी रास्तों का सर्वे शुरू कर दिया है।

आरपीएफ को करेंगे रिपोर्ट
निर्माण विभाग निरीक्षक एसके मिश्रा ने कहा कि सर्वे के उपरांत जिन लोगों की इस में संलिप्तता पाई गई उनके खिलाफ नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए आरपीएफ पुलिस को भी रिपोर्ट देकर कार्रवाई करेेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Z5PKg3
via IFTTT