राज्य में 64.39 फीसदी संक्रमित हो चुके, 34% का हो रहा इलाज, सर्वाधिक मौतें 35% फरीदाबाद में

प्रदेश में 1188 संक्रमितों में से 765 यानी 64.39 फीसदी लोग ठीक हो चुके हैं। 34 फीसदी का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

कोरोना से कुल 8 जिलों में 17 मौतें हुई हैं। इनमें सर्वाधिक 6 अकेले फरीदाबाद में हुई हैं। यानी 35.29%। यमुनानगर और नूंह में 100% मरीज ठीक हुए हैं। यहां एक भी डेथ नहीं हुई। अम्बाला में 4.74% प्रतिशत यानी दो की मौत हुई, लेकिन अन्य सभी मरीज ठीक हो चुके हैं।

रेवाड़ी जिले में लॉकडाउन के तीसरे चरण में 8 मई को पहली बार कोरोना मरीज मिले। यहां जिले केे 93 प्रतिशत मरीजों का इलाज चल रहा है। इसके बाद हिसार, चरखी दादर, कुरुक्षेत्र और महेंद्रगढ़ ऐसे जिले हैं, जहां 80 फीसदी से ज्यादा मरीज एक्टिव हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
64.39% have been infected in the state, 34% are being treated, 35% deaths in Faridabad


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Xp6dcB
via IFTTT