प्रतिभा निखारने को कोरियोग्राफरों ने बनाई ‘पानीपत डांस यूनिटी’

पानीपत के डांस टीचर्स ने मिलकर ‘पानीपत डांस यूनिटी’ बना दी है। यह यूनिटी इसलिए बनाई गई है। ताकि पानीपत की छिपी हुई कला को निखारा जा सके। यूनिटी के मेंबर्स का कहना है कि यह यूनिटी बहुत से तरह-तरह के प्रतिभा को बाहर निकालने के लिए कार्यक्रम आयोजित करेगी।

उन्हाेंने कहा कि पूरे साल के 12 महीनों में से मात्र 3 महीने, मई जून-जुलाई हम सभी डांस स्टूडियो वाले थोड़ा बहुत कमा पाते हैं और बाकी बचे 9 महीनों में बच्चों के एग्जाम प्री एग्जाम टेस्ट, सर्दी ज्यादा होने के कारण फिर बच्चों के फाइनल एग्जाम, इन सभी कारणों से सभी डांस स्टूडियो में बच्चे बहुत कम रह जाते हैं। जिस कारण से डांस स्टूडियो का प्रॉफिट ना के बराबर ही रह जाता है।

पिछले 2 महीनों से लाॅकडाउन की मार झेल रहे हैं। हम सभी का प्रशासन से यही अनुरोध है कि वह बाकी दुकानदारों की तरह कुछ निर्णय हमारे लिए भी लिए जाए। हम सभी के पास एक बडा हॉल है हमें हर एक बैच में 5 या 6 स्टूडेंट अलाउड किए जाए, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग भी बनी रहे और सभी मास एंड सैनिटाइजर का उपयोग भी करेंगे। इस माैके पर सुनील मंडल, बंटी, मोहित झोंका, मोहित टंडन, मोहित सिंह, विशाल सेठी, राधे पांचाल, अजय कश्यप, सैम रोहिल्ला माैजूद रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पानीपत. डांस यूनिटी के कोरियोग्राफर।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bZYCXi
via IFTTT