भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) बिजली निगम की ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने की याेजना के नियमाें के खिलाफ खड़ी हाे गई है। यूनियन का कहना है कि बिजली निगम ने कनेक्शन जारी करने के लिए सिर्फ ड्यूक कंपनी की ही ट्यूबवेल माेटर खरीदना अनिवार्य किया हुअा है। यह गलत है।
किसानाें काे अपनी मर्जी से ट्यूबवेल माेटर खरीदने की अाजादी हाेनी चाहिए। किसी एक ही कंपनी की मोटर थाेपना गलत है। यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर बिजली निगम ने यह फैसला वापिस नहीं लिया ताे किसानाें के साथ अांदाेलन हाेगा। किसान भवन में साेमवार काे भारतीय किसान यूनियन की बैठक जिला प्रधान कुलदीप बलाना की अध्यक्षता में हुई। हालांकि लॉक डाउन के चलते ज्यादातर पदाधिकारियों की सहमति फोन पर ही ली गई। बलाना ने कहा कि जिला में हजारों किसानों के खेतों के कनेक्शन बिजली निगम ने अभी तक नहीं किए है।
कनेक्शन के लिए किसानों ने कई सालों से सिक्योरिटी भी भरी हुई है। बहुत से किसानों ने तो कनेक्शन लगाने के लिए बिजली के पोल व तारों और मीटर का खर्चा भी जमा करवाया हुआ है।किसानाें के लिए कम से कम 3 कंपनियों की माेटर खरीदने की अाजादी हाेनी चाहिए। बाजार में ड्यूक कंपनी से भी अच्छी कंपनी की माेटरे उपलब्ध हैं। अब ज्यादातर 15 से 20 एचपी की मोटरें सबमर्सिबल में डलती है। इतने हॉर्स पावर की मोटरें 55 से 60 हजार तक मिल जाती है। जिन किसानाें ने पहले से ही माेटर खरीदी हुई हैं, उन्हें इस नियम मेें छूट दी जाए। इस अवसर पर तेजपाल, टिंकू, सुरता, देवेंद्र जागलान, ओमप्रकाश, जयपाल व सुखबीर मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3egpGD5
via IFTTT