मेरा पानी-मेरी विरासत का सर्वे करने पहुंची विभाग की टीम का एमपी सोतर में विरोध

रतिया खंड के गांव एमपी सोतर में सोमवार को मेरा पानी-मेरी विरासत स्कीम का सर्वे करने पहुंची कृषि एंव किसान कल्याण विभाग की टीम का किसानों ने विरोध किया।
इस दौरान किसानों ने गांव के पंचायत घर में एकत्रित होकर सरकार व प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया। यहां बता दें कि सोमवार को गांव में विभाग के सर्वे करने के लिए टीम आई थी। लेकिन किसानों के विरोध के चलते सर्वे करने आई टीम वापस लौट गई। इस उपरांत किसानों ने गांव के पंचायत घर में ही बैठक कर अपनी बात रखी तथा गांव स्तरीय कमेटी का गठन किया। किसानों ने गांव स्तरीय कमेटी में रमेश मघावाली को प्रधान, दर्शन गिल को उप प्रधान तथा रविंद्र मकड़ को कैशियर नियुक्त किया गया। कमेटी सदस्यों ने कहा कि किसानों के हक के लिए वे सरकार से सड़क से लेकर कोर्ट तक लड़ाई लड़ी जाएगी।
इस अवसर पर किसान जगन्दन गिल, जंगीर सिंह नम्बरदार, हरमिंदर सिंह, गुरमेज सिंह आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35R2KY1
via IFTTT