5 साल पहले रुपये जमा करवाए थे, नहीं मिला ट्यूबवेल कनेक्शन, किसानों ने किया प्रदर्शन

विभिन्न गांवों के किसानों ने बिजली घर में सरकार विरोधी नारेबाजी की। किसान मांग कर रहे थे कि उन्हें ट्यूबवेल कनेक्शन शीघ्र दिए जाएं क्योंकि उन्होंने करीब पांच साल पूर्व रुपये जमा करवा दिए थे। उन्होंने रोष जताते हुए कहा कि रुपये जमा करवाने के बावजूद भी उन्हें ट्यूबवेल कनेक्शन नहीं दिए जा रहे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 15 दिन में उन्हें ट्यूबवेल कनेक्शन नहीं दिए गए तो सड़कों पर उतरने पर मजबूर होंगे।
किसान प्रेम सिंह कन्हड़ी, जगदीप, सुखपाल, लक्ष्मण व देवराज आदि ने बताया कि वर्ष 2015 में उन्होंने ट्यूबवेल कनेक्शन लेने के लिए रुपये जमा करवाए थे। उन्होंने बताया कि अब बिजली निगम के अधिकारी कहते हैं कि उन्हें फाइव स्टार की मोटर लेनी होगी जबकि उनके पास पहले से ही फाइव स्टार की मोटरें हैं। उन्होंने कहा कि ट्यूबवेल कनेक्शन न मिलने के कारण वे पिछले पांच साल से धान लगाने के लिए परेशान हो रहे हैं। इस बार भी धान की रोपाई शुरू होने वाली है। किसानों ने कहा कि इस संबंध में वे पांच साल से अधिकारियों से लेकर बिजली मंत्री को भी गुहार कर चुके हैं लेकिन उन्होंने भी केवल आश्वासन दिया उनकी सुनवाई नहीं हो रही। प्रदर्शन करने वालों में गांव कन्हड़ी, समैण, कुदनी, दीवाना, मूसाखेड़ा, अमानी, ढेर, मामूपुर, रहनवाली, करंडी, नत्थूवाल, चिल्लेवाल व रत्ताथेह आदि गांवों के किसान शामिल थे।
अभी लगभग 150 किसानों के आवेदन पेंडिंग
ट्यूबवेल कनेक्शन लेने के लिए करीब 150 किसानों के आवेदन पेंडिंग पड़े हैं। जिनमें से किसी ने 5 साल तो किसी ने दो व तीन चार साल पूर्व बिजली निगम द्वारा निर्धारित शुल्क जमा करवाया हुआ है। अधिकारियों की माने तो एक तो ट्यूबवेल कनेक्शन देने में डार्क जोन होना भी एक कारण आड़े आ रहा है लेकिन जब जाखल एरिया के किसानों ने कहा कि वे तो डार्क जोन में नहीं आते तो अधिकारी कोई जवाब नहीं दे पाते।
उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा
एसडीओ मनदीप कुंडू ने बताया कि किसानों की मांग को उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा ताकि उनकी समस्या का समाधान हो सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टोहाना। ट्यूबल कनेक्शन न देने पर बिजली घर में रोष प्रदर्शन करते किसानों की बात सुनते एसडीओ मनदीप कुंडू


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YQk0eF
via IFTTT