24 घंटे में 21 संक्रमित मिले, जनसेवा संस्थान में दिल्ली से रहने आई 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला की माैत, पति अभी दाखिल

जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को पांचवीं मौत हुई। जनसेवा संस्थान में दिल्ली से रहने आए दंपती के संक्रमित मिलने के बाद 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला का पीजीआई में उपचार चल रहा था। चिकित्सकों की ओर से लगातार प्रयास किए जाने के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। पीजीआई प्रशासन ने नगर निगम टीम को अवगत कराकर मृतक महिला का अंतिम संस्कार कराने के लिए मैसेज दे दिया है। शनिवार को जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के 21 केस सामने आए।

इन 21 केस में दिल्ली में कार्यरत पुलिस कर्मी, स्टूडेंट, एनसीसी कार्यालय में तैनात कुक, हाउसवाइफ शामिल हैं। हालांकि महम में मिले चार केस जिला प्रशासन के संज्ञान में नहीं हैं। इस वजह से शनिवार काे 17 मरीज ही दर्ज किए गए। दूसरी ओर, 73 ऐसे पाॅजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिनका स्टेटस जिला स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं है। इनकी डिटेल पीजीआई प्रशासन से मांगी गई है। जिले में अब कुल केस 287 हो गए हैं और एक्टिव केस 251 हैं।

दिल्ली से सहारा ढूंढने राेहतक आए थे दंपती, यहां महिला काे माैत ने घेरा
तीन जून को दिल्ली से सहारे की तलाश में बुजुर्ग दंपती जनसेवा संस्थान में आए थे। 90 वर्षीय बुजुर्ग पुरुष के संक्रमित होने के बाद पांच जून को 87 वर्षीय पत्नी भी संक्रमित हो गईं। पीजीआई में भर्ती रखकर बुजुर्ग महिला का इलाज शुरू किया गया। चिकित्सकों की ओर से काफी प्रयास किए गए लेकिन वे बुजुर्ग महिला को बचा नहीं सके। जबकि मृतक महिला के संक्रमित पति का पीजीआई में उपचार चल रहा है।

चिकित्सक बताते हैं कि शुक्रवार को ही उनका दूसरा सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था, जिसकी रिपोर्ट शनिवार देर शाम तक नहीं मिल सकी। बुजुर्ग दंपती की कोई संतान न होने की वजह से पीजीआई प्रशासन ने नगर निगम के अधिकारियों को बुजुर्ग महिला के अंतिम संस्कार के लिए सूचित कर दिया है। वहीं बुजुर्ग महिला के रिश्तेदार अंतिम संस्कार के लिए शहर पहुंचे थे, लेकिन पीजीआई प्रशासन ने गाइडलाइंस का हवाला देकर उन्हें अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UJdbZg
via IFTTT