गाड़ी बेच बहन काे दिए थे पैसे, इस बात पर पत्नी कलह करती थी तो जिंदा जलाया करदी हत्या

सलारा माेहल्ला में आग में जिंदा जल कर मरी मां-बेटी की माैत मामले में खुलासा हो गया है। आरोपी पति ने कबूल किया है कि उसने ही अपनी बेटी और पत्नी को जिंदा जलाया था। पुलिस रिमांड पर चल रहे राजेश ने बताया कि उसके पास एक लोडिंग वाहन था। उसने कुछ दिन पहले वाे बेच दिया। इसी दौरान उसकी बहन को पैसों की जरूरत थी। इसलिए उसने वो पैसे उसे दे दिए।

राजेश के अनुसार उसकी पत्नी मंजू इस बात पर उससे कलेश करती रहती थी। दंपती के बीच इस बात को लेकर कई बार झगड़ा हो चुका था। राजेश ने बताया कि मंजू ने उसे कई बार खुद को आग लगा उसे फंसाने की धमकी दी। इसके बाद वो मानसिक तौर पर परेशान रहने लगा। राजेश ने पुलिस को बताया है कि घटना वाली रात भी दंपती के बीच पैसे बहन को देने की बात पर झगड़ा हुआ था। इसके बाद राजेश ने जब उसकी पत्नी सो गई तो उसे आग लगा दी।

इसी दौरान उसकी बड़ी बेटी आग की चपेट में आ गई। उसने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक कमरे का सामान आग पकड़ चुका था। वो उसे बचा नहीं पाया। लेकिन मां-बेटी को कमरे में जलता छोड़ राजेश छोटी बेटी को वहां से उठा बाहर निकल गया। इसके बाद वो पड़ोस में ही अपनी बहन के घर गया और वहां अपनी छोटी बेटी को छोड़कर फरार हो गया। छोटी बेटी राधिका का पीजीआई में उपचार चल रहा है। वहीं पुलिस अब मंजू के मायके पक्ष की ओर से लगाए राजेश की बहन और जीजा पर लगाए आरोपों की जांच करेगी। अभी मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी पुलिस को नहीं मिली है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2N8gxBb
via IFTTT