गांव बलियाना के पूर्व सरपंच के भाई 38 वर्षीय सतपाल की शनिवार दोपहर करीब 3 बजे गांव भालौठ के बस स्टैंड पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप गांव के ही दो युवकों नवीन और विक्की पर है। वहीं पुलिस ने एक आरोपी विक्की को रात 10 बजे के करीब गांव बलियाना के पास से ही गिरफ्तार किया है। उसके पांव में गोली लगी है। बताया जा रहा है कि विक्की को अपने ही हथियार से गोली लगी है। उसे पीजीआई में दाखिल कराया गया है।
दोपहर को हुई वारदात के समय सतपाल अपनी पत्नी ज्योति के साथ किसी काम से दिल्ली जा रहा था। भालौठ गांव के पास बस स्टैंड पर वो कुछ सामान लेने के लिए रूका। इसी दौरान बाइक पर आए दोनों आरोपियों ने उस पर फायरिंग कर दी। वहीं आरोप ये भी है कि दोनों आरोपियों ने सतपाल की हत्या के बाद गांव बलियाना में जाकर उसके पड़ोसी प्रदीप पर भी गोली चलाई। इसमें प्रदीप बाल-बाल बच गया।
मृतक सतपाल के भाई कुलबीर के अनुसार लॉकडाउन में गांव में ठीकरी पहरा लगा हुआ था। नवीन और प्रदीप एक बार ठीकरी पहरा तोड़ गांव से गलत ढंग से बाहर जा रहे थे। इस पर वहां मौजूद सतपाल और प्रदीप के साथ इनकी बहस हुई थी। कुलबीर का आरोप है कि इसी रंजिश में सतपाल की हत्या की गई है। मामले के बारे सूचना मिलने के बाद डीएसपी नरेंद्र कादयान और एफएसएल प्रभारी डॉ.सरोज दहिया मलिक की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।
5 भाइयों में सबसे छोटा सतपाल संभालता था खेती सतपाल 5 भाइयों में सबसे छोटा है। सतपाल खेतीबाड़ी का काम करता है। सतपाल के पास एक बेटा है। सतपाल की मौत की सूचना मिलने के बाद जिला परिषद के चेयरमैन सतीश भालौठ, बलियाना के पार्षद राहुल देशवाल पीजीआई शवगृह पहुंचे। पुलिस अधिकारियों से बातचीत कर आरोपियों की जल्दी से गिरफ्तारी की मांग की।
फायरिंग में बाल-बाल बचा दुकानदार पुलिस जांच में सामने आया है कि सतपाल भालौठ बस स्टैंड पर किसी काम से रूका था। उस समय वो एक मोबाइल फोन शॉप के पास खड़ा था। तभी बाइक पर आए दो आरोपियों ने उसे निशाना बना गोली चलानी शुरू कर दी। आरोपियों ने तीन से चार गोली चलाई। एक गोली मोबाइल फोन शॉप के शीशे के दरवाजे पर लगी। उस समय दुकानदार अंदर ही मौजूद था। वो इसमें बाल-बाल बचा।
विक्की को गोली कैसे लगी पुलिस आज खोलेगी ये राज सीआईए टू की टीम ने व बलियाणा के सतपाल की हत्या के मामले में आरोपी विकास उर्फ विक्की को रात करीब 10 बजे गांव से ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के शरीर पर कई जगह चोट के निशान है। उसके एक पांव में भी गोली लगी है। इस बारे में रविवार को पुलिस खुलासा करेगी। देर रात तक पुलिस विक्की के मुठभेड़ में घायल होने से इंकार करती रही।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2C69RkH
via IFTTT