सफाई कर्मियों की हाजिरी में गड़बड़ी के आरोपों पर नगर निगम की राजनीति गरमाने लगी है। सफाई कर्मचारियों की वार्ड वाइज ड्यूटी लिस्ट सार्वजनिक करने के लिए पार्षदों ने एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया है। पार्षदों का कहना है कि अल्टीमेटम अवधी पूरी होने पर जांच न हुई व लिस्ट सार्वजनिक नहीं की गई तो वो मेयर मनमोहन गोयल व नगर निगम कमिश्नर प्रदीप गोदारा से इस मामले में जवाब मांगेंगे। इधर, भाजपा के पूर्व निगम पार्षद अशोक खुराना ने कहा कि वे सफाई कर्मियों के दुरुपयोग और राशन वितरण में धांधली के बारे में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला उपायुक्त आरएस वर्मा को 16 जून को सौंपेंगे।
पार्षदों का आरोप-अधिकारी गुमराह कर रहे: मेयर मनमोहन गोयल की अध्यक्षता में नगर निगम कमिश्नर प्रदीप गोदारा के साथ मई माह में हुई हंगामेदार बैठक के तय मसौदे पर अभी तक अमल नहीं हुआ। इससे कई पार्षद नाराज हैं। शनिवार को इन पार्षदों ने आपस में फोन पर चर्चा की और वार्ड वार सफाई कर्मचारियों की लिस्ट सभी पार्षदों को मुहैया कराने का अपना अधिकार बताया। उन्होंने कहा कि निगम की हर सामान्य बैठक में यह मुद्दा बार-बार उठता रहा है। सदन ने सर्वसम्मति से इस बारे में सदन में प्रस्ताव पास किया था। फिर भी अफसर गुमराह कर रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30E4Iug
via IFTTT