कोविड-19 की गाइड लाइन के मद्देनजर शनिवार को निगम की टीम ने पार्कों में जागरुकता अभियान चलाया। सुबह साढ़े 5 बजे मानसरोवर पार्क से शुरूआत हुई। एलओ सुरेंदर गोयल के नेतृत्व में निगम कर्मियों ने पार्क आए शहरवासियों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने और पार्क में नहीं थूकने के लिए सचेत किया। इसके बाद ओल्ड आईटीआई पार्क, गोकर्ण पार्क और राधे राधे पार्क में भी पहुंचकर आमजन को जागरुक किया गया।
शाम को निश्चित समय के बाद खुली मिलने पर सुखपुरा चौक पर दो चिकित्सकों की क्लीनिक का दो दो हजार रुपए का चालान काटा गया। गोहाना रोड पर बीटा मिल्क प्लांट के नजदीक देर तक खुली बेल्डिंग की दुकान का 3 हजार का चालान किया। इधर कच्चा बेरी रोड पर पुल के नीचे फलों की दुकानों का सामान जब्त करने के दौरान निगम की टीम का विरोध हुआ। फिर भी कैरेट व अन्य सामान निगम की टीम ने जब्त कर लिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UF3Txs
via IFTTT