जिला जब से अनलाॅक हुआ है हरराेज बड़ी संख्या में केस बढ़ रहे हैं। शनिवार काे जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के 21 केस सामने आए। इन 21 केस में दिल्ली में कार्यरत पुलिस कर्मी, स्टूडेंट, एनसीसी कार्यालय में तैनात कुक, हाउसवाइफ शामिल हैं। हालांकि इनमें से चार केस अभी जिला प्रशासन ने अपने रिकाॅर्ड में दर्ज नहीं किए हैं। जिले में अब कुल केस 287 हो गए हैं और एक्टिव केस 251 हैं। वहीं, 73 कोरोना पॉजिटिव अनट्रेस चल रहे हैं।
सिविल सर्जन कार्यालय की जिला कोविड 19 की नोडल टीम के सदस्य 73 मरीजों काे ट्रेस नहीं कर पा रहे हैं। इससे सिविल सर्जन कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। 73 मरीजों की ट्रेसिंग न होने के बाबत सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला ने कहा कि पीजीआई प्रशासन से पॉजिटिव मरीजों का स्टेटस बताने के लिए कहा गया है। सोमवार तक स्टेटस मिलने पर मरीजों काे सर्विलांस किया जाएगा।
जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण से पीड़ित 17 मरीज पाए गए हैं, महम में मिले चार केस संज्ञान में नहीं हैं। इससे पहले भी कई बार हाे चुका है जब काेराेना की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आने के बाद मरीज ट्रेस नहीं हाे पा रहे। या ताे पता गलत मिलता है या फिर फोन बंद आता है। ओल्ड हाउसिंग बोर्ड में भी पिछले सप्ताह इस तरह का केस आया था। अब इन 73 केस को ट्रेस करना बड़ी चुनौती होगा। इसके बाद ही पता चलेगा कि इसमें से रोहतक के कितने हैं।
किला रोड का संक्रमित मिलने के बाद कई दुकानें खुद की बंद
शिवाजी काॅलोनी निवासी व हंस मार्केट किला रोड में एक शॉप पर काम करने वाले 23 वर्षीय युवक को कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। दो दिन पूर्व उसे कोरोना होने का संदेह हुआ था और सैंपल टेस्ट कराने के बाद दो दिन से काम पर नहीं आ रहा था। शनिवार को युवक ने शॉप मालिक को मैसेज के जरिए कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी। इसके बाद पूरे किला रोड में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में नगर निगम की टीम ने किला रोड पर पहुंचकर सार्वजनिक शौचालय सहित पूरे मार्केट एरिया को सेनिटाइज किया। मार्केट में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद अब व्यापारी सैंपल टेस्ट कराने की तैयारी में जुट गए हैं। दुकान में काम करने वाले कर्मचारी के संक्रमित मिलने के बाद व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। उन्होंने कहा कि टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद ही दुकान खोलेंगे। इससे पहले भी किला रोड का एक व्यापारी कोरोना संक्रमित मिल चुका है।
पीजीआई में एक दिन में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत
चरखी दादरी के गांव अख्तयारपुरा निवासी 41 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति की पीजीआई के ट्रामा सेंटर स्थित आईसीयू में मौत हो गई। संक्रमित मृतक में कोरोना की पुष्टि 12 जून को हुई थी, जिसके बाद उसे यहां पर भर्ती किया गया था। बहादुरगढ़ निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति को संक्रमण की पुष्टि के बाद पीजीआई में भर्ती कराया गया था। 24 मई को उसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
पांच जून को दोबारा रिपोर्ट पॉजीटिव आई जिसके बाद शनिवार को उसकी भी मौत हो गई। पीजीआई प्रशासन ने दोनों मृतकों का अंतिम संस्कार कराने के लिए अवगत कराया है। पीजीआई के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. वरुण अरोड़ा ने शनिवार को पीजीआई में रोहतक, बहादुरगढ़ और चरखी दादरी से आए संक्रमित मरीजों की कोरोना से मौत होने की पुष्टि की। रोहतक के जनसेवा संस्थान में दिल्ली से आई 87 वर्षीय बुजुर्ग की भी मौत हो गई। अभी उनके 90 वर्षीय पति का इलाज पीजीआई में चल रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fjdtOz
via IFTTT