दिव्यांग छात्रों को दी छूट, परीक्षा देने नहीं आना होगा

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन की परीक्षाएं जुलाई में होनी है। कोरोना संक्रमण की वजह से बोर्ड की ओर से परीक्षार्थियों को राहत देने का सिलसिला जारी है। अब की बार सीबीएसई ने दिव्यांग छात्र-छात्राओं की मर्जी पर परीक्षा देने या नहीं देने का फैसला छोड़ा है। बोर्ड ने दिव्यांग छात्रों को पूरी छूट दी है। दिव्यांग विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए नहीं आना होगा, उन्हें वैकल्पिक मूल्यांकन के आधार पर अंक दिए जाएंगे।

अगर कोई दिव्यांग विद्यार्थी परीक्षा देना भी चाहता है तो उसे कई प्रकार की छूट दी जाएगी। सीबीएसई ने यह निर्णय कोरोना संक्रमण के चलते शारीरिक दूरी का ख्याल रखते हुए लिया है, क्योंकि अब परीक्षा देने के लिए दिव्यांगो को सहायक नहीं दिए जाएंगे।

मिलेगा अतिरिक्त समय
दिव्यांग परीक्षार्थियों को परीक्षा में अतिरिक्त समय देने के साथ राइटर या रीडर, इंटरनेट के बिना कंप्यूटर या लेपटॉप दिया जाएगा। इस बार वह कैलकुलेटर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

एचके सिंह, अध्यक्ष, सहोदया ने कहा कि सीबीएसई ने फैसला लिया है कि जुलाई में होने वाली बोर्ड परीक्षा में दिव्यांग विद्यार्थियों को सहायक नहीं दिया जाएगा, क्योंकि इससे सोशल डिस्टेंसिंग नहीं बन पाएगी। ऐसे विद्यार्थियों के परिणाम वैकल्पिक मूल्यांकन योजना के अनुसार दिए जाएंगे। अगर कोई विद्यार्थी परीक्षा देने के आधार पर ही अपना परिणाम चाहता है तो इसके लिए उसे अपने स्कूल संचालक को पहले ही सूचित करना होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AoIT7u
via IFTTT