पीजीआई में उपचार के लिए लेकर आई सिरसा पुलिस की हिरासत से फरार विचाराधीन बंदी विकास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रोहतक और सिरसा पुलिस की संयुक्त ने छापेमारी करते हुए आरोपी को ऐलनाबाद से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी राजस्थान भगाने की फिराक में था। अब तक आरोपी ने हांसी, हिसार, फतेहाबाद, भट्टू, चौपटा तथा ऐलनाबाद में आरोपी ने फरारी काटी। पुलिस आरोपी को रविवार को अदालत में पेश करेगी।
पीजीआई थाना प्रभारी कप्तान सिंह ने बताया कि आरोपी नेजियाखेड़ा निवासी विकास उर्फ विक्की को सीआईए सिरसा ने फरवरी में 2600 नशीले कैप्सूलों के साथ पकड़ा था। 9 जून के सिरसा पुलिस की टीम सिरसा जेल से विचाराधीन आरोपियों को इलाज के लिए पीजीआई रोहतक लेकर आई थी, जिसमें आरोपी विकास उर्फ विक्की भी थी। यहां अाराेपी विक्की शौचालय की खिड़की से कूदकर फरार हो गया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XWWf3F
via IFTTT