पुराने बसस्टैंड से भिवानी चुंगी पुल पर चली कार में अचानक आग लग गई। कार चालक ने समय रहते कार ने नीचे उतरकर अपनी जान बचाई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। सिटी थाना पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। पुलिस के अनुसार चरखी दादरी के मंडोली का रवींद्र कार लेकर रोहतक से भिवानी की ओर जा रहा था।
कार में फ्लाइओवर पर अचानक कार में आग ली तो रवींद्र कार को रोककर नीचे उतर गया। उसके अनुसार उसके कार से उतरने के कुछ पल बाद ही पूरी कार में आग लग गई। उसने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। दमकल विभाग की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार पूरी जल चुकी थी। सिटी थाना पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UDRQQT
via IFTTT