टीम ने बलाना, पलड़ी और डिडवाड़ी में 11 अवैध ब्लीच हाउस किए सील

अवैध रूप से संचालित किए जा रहे ब्लीच हाउस के खिलाफ स्पेशल टीम की छापेमारी लगातार जारी है। इस क्रम में सोमवार को स्पेशल टीम ने गांव बलाना, पलड़ी और डिडवाड़ी में 14 अवैध ब्लीच हाउस का निरीक्षण किया। 8 को सील कर दिया। एक ब्लीच हाउस पहले से ही ध्वस्त मिला। टीम अब तक 104 ब्लीच हाउस के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है।

मेंबर सचिव ने डीसी को जिले में अवैध रूप से चल रहे ब्लीच हाउस के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसको लेकर डीसी ने डीटीपी, बिजली निगम के एसई, तहसीलदार, एचएसपीसीबी के आरओ को लेकर स्पेशल टीम गठित की थी। टीम लगातार पिछले 14 दिन से ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। टीम ने सोमवार को गांव बलाना, पलड़ी और डिडवाड़ी में छापेमारी की। टीम ने 14 अवैध ब्लीच हाउस का निरीक्षण किया। एक ब्लीच हाउस ध्वस्त मिला।

टीम को 5 नए ब्लीच हाउस मिले। जिन्हें सील कर दिया। 6 ब्लीच हाउस को पहले सील कर दिया गया था। वह भी चलते मिले। दो ब्लीच पहले से ही सील थे। टीम ने सभी ब्लीच हाउस के बिजली कनेक्शन काट दिए। हरियाणा स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (एचएसपीसीबी) के रीजनल ऑफिसर एसके अरोड़ा ने बताया कि अब तक 104 ब्लीच हाउस सील किए जा चुके हैं। इसकी रिपोर्ट डीसी को पेश की जाएगी। जिन्होंने सील तोड़ दी है। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पानीपत. स्पेशल टीम अवैध ब्लीच हाउस को सील करते हुए।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fiAhyt
via IFTTT